लाइव टीवी

TMKOC: नए 'नट्ट काका' किरण भट्ट पर बोले घनश्याम नायक के बेटे विकास, मैसेज भेजकर कही थी ये बात

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma
Updated Jul 03, 2022 | 11:10 IST

Ghanshyam Nayak son on Kiran Bhatt: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किरण भट्ट अब नट्टू काका के रोल में नजर आने वाले हैं। इस पर घनश्याम नायक के बेटे विकास ने प्रतिक्रिया दी है। जानिए क्या कहा विकास नायक ने...

Loading ...
Tarak Mehta Ka Ooltah ChashmaTarak Mehta Ka Ooltah Chashma
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma
मुख्य बातें
  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा में किरण भट्ट नट्टू काका के रोल में नजर आएंगे।
  • घनश्याम नायक के बेटे विकास ने अब पिता के रिप्लेसमेंट पर प्रतिक्रिया दी है।
  • विकास ने बताया कि उन्होंने किरण भट्ट को मैसेज किया था।

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द ही नए नट्टू काका की एंट्री होने जा रही है। घनश्याम नयाक के निधन के बाद अब एक्टर किरण भट्ट नट्टू काका के रोल में नजर आएंगे। नट्टू काका के रोल के लिए किरण भट्ट पर फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया आई है। अब घनश्याम नायक के बेटे ने किरण भट्ट को लेकर बात की है। गौरतलब है कि किरण भट्ट और घनश्याम नायक के बीच बहुत अच्छी और गहरी दोस्ती थी। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में घनश्याम नायक के बेटे विकास नायक ने कहा, 'मुझे लगता है कि किरण भट्ट जी, जिन्होंने पिताजी को रिप्लेस किया है वह नट्टू काका के किरदार से न्याय करेंगे। मेरे पिता ने कई गुजराती नाटकों में काम किया है, जिसे किरण जी ने प्रोड्यूस किया था। उन्हें घड़ियों का बहुत ज्यादा शौक है। उन्होंने कई घड़ियां पिता को गिफ्ट की थी।' विकास नायक ने बताया कि वह नाटक के सेट पर किरण भट्ट से मिला करते थे। उन्होंने कहा, 'जब मुझे पता चला कि वह नट्टू काका का रोल निभा रहे हैं तो मैंने उन्हें मैसेज भेजकर बधाई दी थी।'

KiranBhatt

Also Read: खुशखबरी! TMKOC में अब होगी नए नट्टू काका की एंट्री, घनश्याम नायक के पुराने मित्र अब संभालेंगे जेठालाल की दुकान

शो करेगा वापसी 
विकास नायक से पूछा कि क्या उन्होंने शो देखा है? कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि शो इन दिनों अपने बुरे दौर से गुजर रहा है। विकास ने कहा, 'अब शो में एक नया किरदार आया है। मुझे लगता है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा वापसी करेगा। मैंने पिछले काफी वक्त से नहीं देखा है लेकिन, अब देखूंगा।' गौरतलब है कि पिछले दो साल में कई पुराने एक्टर्स ने शो को अलविदा कह दिया है। हाल ही में तारक मेहता का रोल निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया। 

आपको बता दें कि साल 2021 में घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका का कैंसर से निधन हो गया था। घनश्याम नायक काफी वक्त से कैंसर से पीड़ित थे। आखिरी वक्त में उनकी याददाश्त तक चली गई थी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।