लाइव टीवी

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस-13 के लिए की ढेर सारी शॉपिंग, घर में लाई हैं 150 ड्रेसेस

Bigg Boss 13 Contestant devoleena bhattacharjee takes 150 dresses For Salman khan Show
Updated Oct 01, 2019 | 18:04 IST

देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस-13 में अपनी इमेज चेंज करने आई हैं। टीवी सीरियल करने के बाद उनकी इमेज दर्शकों में संस्कारी बहू की बन चुकी है इसे देवोलीना अब बदलना चाहती हैं...

Loading ...
Bigg Boss 13 Contestant devoleena bhattacharjee takes 150 dresses For Salman khan ShowBigg Boss 13 Contestant devoleena bhattacharjee takes 150 dresses For Salman khan Show
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
देवोलीना भट्टाचार्जी।
मुख्य बातें
  • देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस-13 में आने के लिए ढेर सारी तैयारियां की थीं।
  • देवोलीना शो के लिए डेली वियर के साथ ही साड़ी, गाउन और सूट लेकर आई हैं।
  • देवोलीना ने बिग बॉस-13 में आने से बहुत पहले ही शॉपिंग शुरू कर दी थी।

बिग बॉस-13 में टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी की एंट्री हो चुकी है। घर में आते ही देवोलीना किचन की मालकिन बन गई हैं। दरअसल बिग बॉस-13 के प्रीमियर में ही देवोलीना भट्टाचार्जी को किचन का काम करने की ड्यूटी मिल गई थी। इसी बीच देवोलीना ने सलमान खान को बताया था कि बिग बॉस-13 में वो अपनी इमेज चेंज करने आई हैं। जी हां टीवी सीरियल करने के बाद उनकी इमेज दर्शकों में संस्कारी बहू की बन चुकी है इसे देवोलीना अब बदलना चाहती हैं। वो चाहती हैं कि फैन्स ये जानें कि असली देवोलीना कैसी हैं? इसीलिए देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस-13 में ढेर सारी तैयारियां करके आई हैं। 
देवोलीना भट्टाचार्जी बिग बॉस के लिए 150 ड्रेसेस लेकर आई हैं। इन ड्रेसेस में उनके डेली वियर के साथ ही साड़ी, गाउन और सूट वगैरा हैं। इतना ही नहीं, देवोलीना ने बिग बॉस-13 में आने से बहुत पहले ही शॉपिंग शुरू कर दी थी। देवोलीना भट्टाचार्जी ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैं बिग बॉस में करीब 150 ड्रेसेस लेकर जा रही हूं। जिसमें सब कुछ है। इसमें नाइट सूट, डिजाइनर ड्रेसेस और गाउन शामिल हैं। मैं घर में ये सभी कपड़े पहनने के लिए काफी एक्साइटेड हूं।' 


बिग बॉस-13 में जाने से पहले देवोलीना भट्टाचार्जी ने ये भी बताया था, 'मुझे बहुत ज्यादा मेकअप का शौक नहीं है। इसलिए बहुत ज्यादा मेकअप मैं लेकर नहीं आई हूं। हां लेकिन में बिग बॉस में इतना मेकअप जरूर करूंगी कि टीवी पर प्रिजेंटेबल लगूं। मैं शो में सिंपल लुक और बहुत कम मेकअप में दिखूंगी।' 

देवोलीना ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर हैं। देवोलीना के एक्टिंग करियर की बात करें तो पहली बार साल 2009 में उन्होंने रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 2 के लिए ऑडिशन दिया था। बाद में उन्होंने 2011 में सीरियल 'सावरे सबके सपने प्रीतो' से टीवी डेब्यू किया था। 2012 में देवोलीना ने साथ निभाना साथिया इस सीरियल में बतौर लीड एक्टर काम किया। इसी से उन्हें घर-घर गोपी बहू के कैरेक्टर से पहचान मिली।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।