लाइव टीवी

Sasural Simar Ka 2 की एक्ट्रेस Dipika Kakar के ससुर को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, पति Shoaib Ibrahim ने लिखा- दुआ करो

Dipika Kakar Sasur father in law| sasural simar ka 2 Actress father in law|  Shoaib Ibrahim father| दीपिका कक्कड़ के ससुर को हुआ ब्रेन स्ट्रोक| शोएब इब्राहिम के पिता अस्पताल में एडमिड|
Updated Jul 26, 2021 | 13:08 IST

Dipika Kakar Shoaib Ibrahim father suffers brain stroke: दीपिका कक्कड़ के ससुर की तबीतय ठीक नहीं है। टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने बताया कि उनके पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है...

Loading ...
Dipika Kakar Sasur father in law| sasural simar ka 2 Actress father in law|  Shoaib Ibrahim father| दीपिका कक्कड़ के ससुर को हुआ ब्रेन स्ट्रोक| शोएब इब्राहिम के पिता अस्पताल में एडमिड|Dipika Kakar Sasur father in law| sasural simar ka 2 Actress father in law|  Shoaib Ibrahim father| दीपिका कक्कड़ के ससुर को हुआ ब्रेन स्ट्रोक| शोएब इब्राहिम के पिता अस्पताल में एडमिड|
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम।
मुख्य बातें
  • दीपिका कक्कड़ के ससुर और शोएब इब्राहिम के पिता की तबीयत ठीक नहीं है।
  • टीवी एक्टर शोएब ने बताया कि उनके पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
  • दीपिका और शोएब ने पिता के लिए फैन्स से प्रार्थनाएं करने की अपील की है।

ससुराल सिमर का 2 की अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ और उनके पति शोएब इब्राहिम अक्सर सोशल मीडिया पर फैन्स का हैप्पी फोटोज से दिन बना देते हैं। लेकिन फिलहाल दीपिका कक्कड़ ने अपने ससुराल वालों से जुड़ी एक परेशान करने वाली खबर शेयर की है। दीपिका कक्कड़ के ससुर और शोएब इब्राहिम के पिता की तबीयत ठीक नहीं है। टीवी कपल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि शोएब के पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि इस साल फरवरी में टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपने प्रशंसकों से पिता के लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया था क्योंकि उनकी सर्जरी हुई थी। हालांकि कुछ देर तक वह ऑब्जर्वेशन में रहे, लेकिन स्वस्थ होकर घर वापस आ गए थे।

अब शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी ने लिखा, 'एक बार फिर आपकी दुआओं और ताकत की जरूरत है!! पापा को आज सुबह ब्रेन स्ट्रोक आया है और अभी वो ICU में हैं !! कृपया आप सब दुआ कीजियेगा की अल्लाह उन्हें जल्दी ठीक कर दें।'

फरवरी में शोएब ने पहली बार अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों से पिता के लिए प्रार्थना करने को कहा था। तब अभिनेता ने बताया था, 'धन्यवाद आप सबको, पापा के लिए इतनी सारी दुआओं के लिए और इतना प्यार देने के लिए। पापा की आज सर्जरी थी, और अल्हम्दुलिल्लाह वो अब ठीक हैं। वो अंडर ऑब्जर्वेशन हैं, इंशाल्लाह दो दिन में चलने भी लगेंगे। आप सब की दुआओं का बहुत बहुत शुक्रिया।'

आपको बता दें, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी 22 फरवरी 2018 को हुई थी। कपल एक ही बिल्डिंग में रहते हैं लेकिन उनके माता-पिता अलग फ्लोर पर रहते हैं। आखिरी बार दीपिका कक्कड़ को टीवी सीरियल ससुराल सिमर का में देखा गया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।