- कई सालों तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से जुड़ी हुई थीं हिना खान
- अक्षरा के रूप में घर-घर में बन गई थीं जाना-पहचाना चेहरा
- एक्ट्रेस ने करियर के संघर्ष और मशहूर शो छोड़ने की चुनौती के बारे में की बात
मुंबई: हिना खान सही मायने में आज देश की सबसे टॉप अभिनेताओं में से एक हैं। हालांकि उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के रूप में मशहूर होकर सही मायने में अपने करियर की शुरुआत की थी, यह टीवी की दुनिया का एक ऐसा किरदार जिसे उन्होंने 8 साल तक निभाया और छोटे परदे पर सबसे ज्यादा स्टारडम का आनंद लिया। लेकिन इसी शो और किरदार ने उन्हें बांधकर भी रखा और करियर में आगे बढ़ने के लिए उन्हें इसे छोड़ना पड़ा।
यूट्यूब पर 25 मिलियन व्यूज को पार कर चुके अपने म्यूजिक वीडियो 'हमको तुम मिल गए' की रिलीज के ठीक बाद पिंकविला से बातचीत के दौरान हिना खान ने अपने संघर्ष की कहानी के कुछ छिपे हुए पहलुओं को उजागर किया। हिना बताती हैं, 'मुझे अपना पहला टेलीविज़न शो सिर्फ एक ऑडिशन के साथ मिला और यह आसान था। लेकिन मेरा संघर्ष उसके बाद शुरू हुआ। कई उतार-चढ़ाव हैं और समय के साथ मुश्किलों से होकर गुजरना पड़ा।'
वह बताती हैं, 'मैंने वास्तव में लंबी अवधि के लिए एक शो (ये रिश्ता क्या कहलाता है) किया था। उस दौरान भी, मुझे बहुत सारे फिल्मों के छोटे-बड़े ऑफर मिले, जिन्हें मुझे जाने देना पड़ा। उसके बाद, जब मैंने शो छोड़ने और आगे बढ़ने का फैसला किया, तो यह एक आसान निर्णय नहीं था।'
हिना के अनुसार वह टीवी से अच्छे पैसे कमाने में सफल थीं इसलिए उसे छोड़कर आगे बढ़ना एक कठिन फैसला था क्योंकि अगर टीवी से आगे बढ़ना चाहते हैं तो एक बार फिर संघर्ष की दुनिया में कदम पड़ते हैंं। तो मेरा संघर्ष तब शुरू हुआ जब मैंने शो छोड़ दिया और फिल्मों में हाथ आजमाने का फैसला किया।'
बिग बॉस स्टार ने एक घटना भी साझा की जिसने उनके बारे में उनकी धारणा बदल दी। हिना ने बताया कि एक सफल शो और मशहूर किरदार से चिपके रहना काफी नहीं है। एक प्रोड्यूसर से मुलाकात याद करते हुए उन्होने कहा कि वह मुझे कास्ट करने की इच्छा जाहिर कर रहे थे लेकिन उनका कहना था कि जब भी वह इंटरनेट पर मेरे काम का नमूना देखा चाहते हैं तो उन्हें महज उसी शो की कुछ क्लिप दिखती हैं। हिना के अनुसार इस घटना ने उनकी सोच बदल दी और इसके बाद उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया।