- कपिल शर्मा जुड़वा बच्चों की मदद के लिए सामने आए हैं।
- सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, 'मेरे तीनों बच्चों जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।'
- कपिल शर्मा ने लिखा, 'मुझे कॉन्टेक्ट डिटेल मुझे डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं।'
मुंबई. सोशल मीडिया आज एक मदद का बड़ा जरिए बन गया है। सेलेब्स कई बार कुछ लोगों की मदद के लिए सामने आए हैं। इसमें ताजा नाम है कपिल शर्मा। कपिल शर्मा जुड़वा बच्चों की मदद के लिए सामने आए हैं।
Ketto नाम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया है। इसमें उनके पिता ने लिखा है, 'मेरे तीनों बच्चों जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। मैं एक दर्जी हूं, जो जरी का काम करता है। महामारी के कारण मैं बेरोजगार हो गया हूं।'
पोस्ट में आगे लिखा है, 'मेरे बच्चों को वेंटिलेटर सपोर्ट की जरूरत है, जिसका खर्चा मैं नहीं उठा पा रहा हूं। मैं अल्लाह से दुआ करता हूं कि उन्हें बचा लें।' कपिल शर्मा ने इसके जवाब में लिखा, 'क्या आप मुझे कॉन्टेक्ट डिटेल मुझे डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं।'
कहा था- चेहरों पर मुस्कान लाना जरूरी
कपिल शर्मा ने कहा था, 'मैं और मेरी टीम इस महामारी के समय में लोगों को खुश करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। जब पूरी दुनिया मुश्किल जौर से गुजर रही है उस समय पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाना जरूरी है।'
कपिल शर्मा आगे कहते हैं, 'यह हर किसी पर निर्भर करता है कि आपको किस बात में खुशी ढूंढनी है और किस बात में कमी। मैंने खुशी को चुना और अपने काम पर फोकस कर रहा हूं। भविष्य में भी ऐसा करता रहूंगा।'
डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं कपिल
कपिल शर्मा टेलीविजन जल्द ही एक वेब सीरीज के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी नई शुरुआत करने वाले हैं। उनके डिजिटल डेब्यू के लिए चार्ज की जाने वाली फीस के बारे में सुनकर सभी शॉक्ड रह गए हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई शुरुआत के लिए 20 करोड़ रुपये की भारी फीस ले रहे हैं। कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में टीवी स्टार कपिल शर्मा द्वारा प्रोजेक्ट के लिए चार्ज किए जाने वाली फीस का खुलासा किया है।