- कसौटी जिंदगी की-2 के एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
- शो के सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए परीक्षण कराए गए।
- टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और करण पटेल का कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाया गया है।
सरकार द्वारा हाल ही में जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों के बाद एकता कपूर के टीवी शो कसौटी जिंदगी की-2 की शूटिंग शुरू हुई थी। शूटिंग में मेकर्स द्वारा कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए सुरक्षा के सभी इंतेजाम किए गए। हालांकि शूटिंग के कुछ दिन बाद ही कसौटी जिंदगी की-2 के एक्टर पार्थ समथान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। शो में अनुराग बसु की भूमिका निभाने वाले पार्थ समथान का COVID-19 परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद काफी अफरा-तफरी मच गई। इसके तुरंत बाद ही कसौटी जिंदगी की-2 के सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए परीक्षण कराए गए।
अब तक टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और करण पटेल का कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाया गया है। साथ ही कसौटी जिंदगी की-2 की प्रेरणा यानि एरिका फर्नांडीस और शुबावी चोकसी की रिपोर्ट भी निगेटिव बताई जा रही है। शो में कोमोलिका का रोल निभा रहीं आमना शरीफ ने हाल ही में इस पूरे मामले को लेकर खुलकर बात की है।
अभिनेत्री आमना शरीफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में खुलासा किया कि उनका और उनके परिवार के सदस्यों का कोरोना वायरस टेस्ट नकारात्मक आया है। हालांकि कसौटी जिंदगी की-2 की एक्ट्रेस आमना के एक स्टाफ मेंबर्स को जरूर कोरोना संक्रमित पाया गया है। आमना ने लिखा, 'आपके संदेशों और शुभकामनाओं के लिए सभी को धन्यवाद। मेरा और मेरे परिवार का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। हालांकि, मेरे स्टाफ से एक को पॉजिटिव पाया गया है। हम वर्तमान में उसे आइसोलेशन की प्रक्रिया रख रहे हैं। साथ ही आवश्यक उपचार सुनिश्चित करते हुए सभी सावधानी बरत रहे हैं।'
आमना शरीफ ने अपने पोस्ट में बीएमसी अधिकारियों को भी उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा, 'बीएमसी को बहुत-बहुत धन्यवाद। वो पूरी प्रक्रिया में सहायक रहे और मददगार साबित हुए। मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि मास्क पहनना और सोशल डिसटेंसिंग ना भूलें। ये हमारी एकमात्र जरूरत है।'
जानकारी के मुताबिक शो के एक्टर्स की सुरक्षा को देखते हुए कसौटी जिंदगी की शूटिंग कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है। इसके साथ ही तीन और शो कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्या और पवित्र भाग्य की शूटिंग भी रोक दी गई और शो की पूरी कास्ट व क्रू मेंबर्स को घर भेज दिया गया।