- कौन बनेगा करोड़पति 12 को चौथा करोड़पति मिलने से चूक गया।
- कानपुर के रहने वाले शिवम राजपूत एक करोड़ रुपए के सवाल का सही जवाब नहीं दे सके।
- शिवम राजपूत 50 लाख रुपए लेकर घर वापस लौटे।
मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति 12 में आज कानपुर के शिवम राजपूत सीजन के चौथे करोड़पति बनने से चूक गए। एक करोड़ रुपए के सवाल का जवाब शिवम नहीं दे पाए और 50 लाख रुपए जीतकर घर लौटे हैं।
शिवम राजपूत से एक करोड़ रुपए का सवाल पूछा गया- मेघालय शब्द गढ़ने का श्रेय किसे दिया जाता है? इसके चार ऑप्शन हैं- a.बंकिम चंद्र चैटर्जी b.शिबा प्रसाद चैटर्जी c.राधानाथ सिकदर d.डॉर्थी मिडिलटन
सवाल का सही जवाब b शिबा प्रसाद चैटर्जी था। शिवम ने 50 लाख रुपए के सवाल देते हुए अपनी चारों लाइफलाइन इस्तेमाल कर ली थी। ऐसे में उन्होंने गेम को क्विट करने का फैसला किया।
ये था 50 लाख का सवाल
शिवम से 50 लाख रुपए का सवाल पूछा- किस प्रसिद्ध उर्दू कवि को लोग प्यार और सम्मान से खुद-ए-सुख़न यानी कविता के खुदा भी कहते हैं? इस सवाल का सही जवाब था- मीर तकी मीर।
कानपुर के रहने वाले शिवम यूपीपीसीएल में सहायक लिपिक के पद पर काम कर रहे हैं। वह क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन आर्थिक स्थिति के वजह से नौकरी करने का फैसला किया।
हॉटसीट पर बैठे प्रीत मोहन सिंह
शिवम राजपूत के जाने के बाद हॉटसीट पर प्रीत मोहन सिंह बैठे। प्रीत मोहन पंजाब के मोहाली के रहने वाले हैं। वह सीआरपीएफ में डीआईजी ऑफ पुलिस के पद पर काम कर रहे हैं।
खेल समाप्ति की घोषणा होने तक प्रीत मोहन सिंह ने छह सवालों का सही जवाब दे दिया है। अब प्रीत अपना आगे का खेल कल खेलेंगे। आपको बता दें कि इस सीजन तीन कंटेस्टेंट करोड़पति बन चुके हैं।