- कौन बनेगा करोड़पति 13 में हॉटसीट पर अनुज अग्रवाल बैठे थे।
- अनुज महज तीन लाख 20 हजार रुपए जीतकर गए।
- अनुज ने 12 लाख 50 हजार रुपए के सवाल का गलत जवाब दिया।
मुंबई. कौन बनेगा करोड़पति 13 में आज हॉटसीट पर कल के रोल ओवर कंटेस्टेंट अनुज अग्रवाल बैठे थे। अनुज महज तीन लाख 20 हजार रुपए जीतकर गए। लाइफलाइन होने के बावजूद अनुज ने 12 लाख 50 हजार रुपए के सवाल का गलत जवाब दिया।
12 लाख 50 हजार रुपए का सवाल था- 1916 में जब लखनऊ समझौता अपनाया गया था, उस दौरान अखिल भारतीय मुस्लिम लीग का प्रतिनिधित्व मोहम्मद अली जिन्ना ने किया था तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का नेतृत्व किसने किया था। चार ऑप्शन थे a.महात्मा गांधी b.बाल गंगाधर तिलक c.गोपाल कृष्ण गोखले d.सरदार पटेल। इसका सही जवाब बाल गंगाधर तिलक था। अनुज ने सरदार पटेल जवाब दिया। अनुज की आस्क द एक्सपर्ट लाइफलाइन बची थी।
हॉटसीट पर बैठे सुमित कौशिक
अनुज के बाद हॉटसीट पर नजफगढ़ दिल्ली से आए कंटेस्टेंट सुमित कौशिक हॉटसीट पर बैठे। इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काफी मजाक किया। सुमित कौशिक ने अमिताभ बच्चन को जहर शब्द का मतलब बताया। आज का खेल खत्म होने तक सुमित कौशिक ने 40 हजार रुपए जीत चुके हैं। उन्होंने दो लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया है। प्रोमो के मुताबिक सुमित कौशिक 50 लाख रुपए के सवाल तक पहुंच गए हैं।
केबीसी में होगा शोले का री यूनियन
कौन बनेगा करोड़पति शानदार शुक्रवार के आज के एपिसोड में शोले फिल्म की टीम का रीयूनियन होने जा रहा है। अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर हेमा मालिनी और फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी बैठेंगे।
धर्मेंद्र भी वीडियो कॉल के जरिए शो से जुड़े। धर्मेंद्र, रमेश सिप्पी, हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन ने इस दौरान फिल्म से जुड़े कई किस्सों को शेयर किया। धर्मेंद्र ने बताया कि वह शूटिंग लोकेशन पर 28 मील पैदल चलकर पहुंचे थे।