- कौन बनेगा करोड़पति 14 में नए नियम होंगे।
- कौन बनेगा करोड़पति 14 में प्राइज मनी साढ़े सात करोड़ रुपए होगी।
- कौन बनेगा करोड़पति 14 का नया प्रोमो रिलीज हुआ है।
Kaun Banega Crorepati 14 New Rule: अमिताभ बच्चन का पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के 14वें सीजन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शो के कई प्रोमो जारी हुए हैं, जिसमें कहा गया है 'ज्ञान जहां से मिलता है बटोर लो, लेकिन पहले उसे टटोल लो।' वहीं, इस सीजन शो में काफी नई नियम शामिल होने वाले हैं। यही नहीं, शो की प्राइज मनी सात करोड़ रुपए से बढ़कर साढ़े सात करोड़ रुपए होने जा रही है। आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर एक नया पड़ाव भी शामिल किया गया है।
सोनी टीवी पर जारी केबीसी के नए प्रोमो में दिखाया है कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) कंटेस्टेंट से कहते हैं, 'यदि आप खेले और सही जवाब दिया तो आप साढ़े सात करोड़ रुपए जीत जाएंगे।' कंटेस्टेंट सोच में पड़ जाता है कि आगे खेले कि नहीं। इसके बाद बिग बी आगे कहते हैं, 'वहीं, दुभाग्यवश सवाल का जवाब यदि गलत हुआ तो 75 लाख रुपए आपको जरूर मिलेंगे। इस साल देश आजादी के 75 साल पूरे होने पर केबीसी में एक नया पड़ाव जुड़ रहा है। ये पड़ाव है 75 लाख रुपए।'
इस शो को कर सकता है रिप्लेस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कौन बनेगा करोड़पति 14 सोनी टीवी के शो मोसे छल किया जाए को रिप्लेस कर सकता है। ई टाइम्स से बातचीत में शो की लीड एक्ट्रेस विधि पांड्या ने खुद कंफर्म किया है कि सीरियल का आखिरी एपिसोड पांच अगस्त को टेलिकास्ट होने जा रहा है। वहीं, इसकी शूटिंग इस महीने के अंत में खत्म हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि केबीसी आठ अगस्त से ऑन एयर हो सकता है। हालांकि, मेकर्स ने अभी डेट को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दी है। प्रोमो में भी लिखा है 'जल्द आ रहा है।'
आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति का पहला सीजन साल 2000 में टेलिकास्ट हुआ था। इसके बाद से केवल एक सीजन छोड़कर अमिताभ बच्चन लगातार इसे होस्ट कर रहे हैं। साल 2021 में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 में तीन कंटेस्टेंट्स- हिमानी बुंदेला, साहिल अहीरवार और गीता सिंह गौड़ ने एक करोड़ रुपए जीते थे।