- कौन बनेगा करोड़पति 14 में दुलीचंद अग्रवाल हॉटसीट पर बैठे थे।
- दुलीचंद अग्रवाल अभी तक 50 लाख रुपए जीत चुके हैं।
- कंटेस्टेंट के सामने अब 75 लाख रुपए का जैकपॉट प्रश्न आएगा।
KBC 14, 08 August 2022 Episode Written Updates: कौन बनेगा करोड़पति 14 के दूसरे एपिसोड में छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रहने वाले दुलीचंद अग्रवाल उर्फ डीसी हॉटसीट पर बैठे थे। दुलीचंद 75 लाख रुपए के जैकपॉट प्रश्न तक पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट बन गए हैं। गेम के दौरान दुलीचंद ने बताया कि अमिताभ बच्चन को उनके 10 रुपए देने हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वह पिछले 21 साल से कौन बनेगा करोड़पति में आने की कोशिश कर रहे थे।
दुलीचंद ने 14 प्रश्न का सही जवाब (Kaun Banega crorepati 08 August episode) दे दिया है। 50 लाख रुपए का सवाल (KBC 14 Questions) था- 1954 में भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देख रेख में किस देश का संसदीय चुनाव हुआ था? चार ऑप्शन थे- a. नेपाल b.अफगानिस्तान c.सुडान d.दक्षिण अफ्रीका. इसका सही जवाब c सुडान था। इसके लिए कंटेस्टेंट ने 50:50 लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। इसके बाद दुलीचंद उर्फ डीसी के सामने 75 लाख रुपए का जैकपॉट प्रश्न आने वाला था लेकिन, इससे पहले ही शो खत्म होने का हूटर बज गया। कंटेस्टेंट ने अपनी तीनों लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया है।
अमिताभ बच्चन ने दिए 20 रुपए
दुलीचंद ने गेम के दौरान फिल्म मुकद्दर का सिकंदर का किस्सा सुनाते हुए कहा कि साल 1978 में फिल्म मुकद्दर का सिकंदर रिलीज हुई थी तो वह 10 रुपए लेकर फिल्म देखने के लिए गए थे। 10 रुपए में से उन्हें टिकट खरीदना था। इंटरवल में समोसा खाना था और घर वापस जाकर बचे हुए पैसों डिनर भी करना था। कंटेस्टेंट ने बताया कि फर्स्ट डे, फर्स्ट शो के कारण थिएटर में काफी भीड़ थी और किसी ने उनके 10 रुपए चोरी कर लिए। जब तक वह कुछ समझ पाते काफी देर हो चुकी थी।
कंटेस्टेंट के मुताबिक उन्होंने आज तक मुकद्दर का सिकंदर फिल्म नहीं देखी है। वह ये फिल्म केवल अमिताभ बच्चन के साथ ही देखेंगे। ये कहानी सुनने के बाद अमिताभ बच्चन ने उन्हें 10 की जगह 20 रुपए दिए। अब दुलीचंद अग्रवाल जैकपॉट सवाल का सही जवाब देने वाले पहले कंटेस्टेंट बनेंगे। ये शो के अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा।