- बुधवार को केबीसी 12 की हॉट सीट पर पहुंचे अभिषेक शर्मा।
- पांचवें सवाल का गलत जवाब देकर अभिषेक खाली हाथ लौटे।
- वह एक फार्मासूटिकल कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
Abhishek Sharma KBC 12: बुधवार को केबीसी 12 की हॉट सीट पर मूलरूप से मेरठ के और वर्तमान में बेंगलुरु में रह रहे अभिषेक शर्मा पहुंचे। अभिषेक ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का सबसे तेज जवाब दिया था। वह एक फार्मासूटिकल कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। अभिषेक ने खेल की शुरुआत काफी अच्छी की लेकिन दुर्भाग्य से पांचवें सवाल का गलत जवाब देकर अभिषेक खाली हाथ लौटे। अभिषेक को अंदाजा भी नहीं था कि शैम्पू से संबंधित एक सवाल का गलत का जवाब उन्हें बाहर कर देगा। खुद अमिताभ बच्चन हैरान थे।
अमिताभ बच्चन ने 10 हजार रुपये के लिए अभिषेक से पांचवा सवाल पूछा- अंग्रेजी में इनमें से कौन सा शब्द हिंदी भाषा से आया है? इसके ऑप्शन थे- फेशियल, मसाज, मस्कारा और शैम्पू। इस सवाल का जवाब अभिषेक ने बताया- मसाज, जो कि गलत था। इस सवाल का सही जवाब था- शैंपू! चुंकि अभिषेक पहला पड़ाव भी पार नहीं कर सके इसलिए वह केबीसी 12 से कोई रकम जीतकर नहीं जा सके।
अमिताभ बच्चन ने अभिषेक शर्मा से पूछे ये सवाल-
पहला सवाल- किस ऐप पर आपको न्यूज फीड, ग्रुप्स, वॉच और मार्केटप्लेस मिलेगा?
जवाब- फेसबुक
दूसरा सवाल- ज्यामिति सेट बॉक्स में पाया जाने वाला 'सेट स्क्वेर' किस आकार का होता है?
जवाब- त्रिभुज
तीसरा सवाल- राइनाइटिस से शरीर का कौन सा अंग मुख्य रूप से प्रभावित होता है?
जवाब- नाक
चौथा सवाल- ये गाना किस जोड़ी पर फिल्माया गया है? इस सवाल के साथ एक ऑडियो क्लिप सुनाया गया!
जवाब- अक्षय कुमार, बिपाशा बासु
अभिषेक से कोरोना वैक्सीन के बारे में की बात
अमिताभ बच्चन ने अभिषेक शर्मा से पूछा कि वह क्या करते हैं, तो उन्होंने बताया कि वह जीवन रक्षक दवाइयां बनाने वाली कंपनी में हैं। वह क्वालिटी चेक करने वाले विभाग का हिस्सा हैं, वह मरीज तक पहुंचने से पहले दवाइयों की क्वालिटी चेक करते हैं। तब अमिताभ ने कहा कि आपका काम बहुत जिम्मेदारी वाला है लेकिन ये बताएं कोरोना की वैक्सीन पर कुछ चल रहा है क्या? कब तक आएगी भाई। इसके बाद अभिषेक ने बताया कि उनकी कंपनी भी इस दिशा में काम कर रही है। जब पूरा देश लॉकडाउन था तो वह 24X7 लैब में काम कर रहे थे।