- कुंडली भाग्य के एक्टर संजय हुए कोरोना वायरस का शिकार
- संक्रमण के बाद खुद को घर पर ही किया क्वारंटाइन
- अभिनेता ने खुद की कोविड-19 की चपेट में आने की पुष्टि
मुंबई: 'कुंडली भाग्य' के एक्टर संजय गगनानी को COVID-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद उन्होंने खुद को अपने घर पर ही आइसोलेट कर लिया है और क्वारंटाइन का पालन कर रहे हैं। चार दिन पहले उन्होंने बुखार महसूस किया था और जिसके बाद एक्टर ने घर पर आराम करने का फैसला किया और खुद को लोगों से अलग कर लिया। जबकि उनकी मंगेतर अभिनेत्री पूनम प्रीत दिल्ली में मौजूद हैं, उनके भाई और भाभी उनकी देखभाल करने के लिए मौजूद हैं। कोरोना के संपर्क में आने को लेकर संजय ने खुद पुष्टि की और कहा- 'हां, मैं कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया हूं।'
कुंडली भाग्य अभिनेता अपनी दवा के अलावा मल्टीविटामिन ले रहे हैं। कोरोना से जल्द बाहर आने के लिए संजय नियमित रूप से काढ़ा और इम्यूनिटी बूस्टर जैसे कि एलोवेरा, आंवला और गिलोय का रस पी रहे हैं। इस बारे में उन्होंने बताया, 'मैं नियमित रूप से स्टीम इनहेलेशन और नमक पानी की गरारे भी कर रहा हूं। मैं अपने गले में राहत के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर रहा हूं और फल खा रहा हूं।'
‘कुंडली भाग्य’ में श्रद्धा आर्य और धीरज धूपर प्रमुख जोड़ी के रूप में शामिल हैं। इसके अलावा श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया भी प्रमुख भूमिकाओं में मौजूद हैं। अगर पर्सनल लाइफ की बात करें तो 6 साल के प्यार के बाद संजय ने अपने गृहनगर सूरत में पूनम से सगाई कर ली थी। उनकी प्रेम कहानी में किसी रोमांटिक फिल्म जैसी झलकियां देखने को मिलती हैं।
संजय ने इस बारे में बात करते हुए ईटाइम्स को बताया, 'यह 6 साल के एक साथ आनंद का शानदार अनुभव रहा है। मैंने फेसबुक पर पूनम की प्रोफाइल देखी थी और एक दोस्त के रूप में उससे जुड़ा था। हमने बातचीत शुरू की और फिर, मैंने उसे मुंबई में एक अभिनेत्री के रूप में अपनी किस्मत आजमाने के लिए कहा। बाकी लोग जानते ही हैं।'