- टीवी अदाकारा प्रेक्षा मेहता पिछले कुछ टाइम से मुंबई में टीवी शोज कर रही थीं।
- 25 साल प्रेक्षा की के सुसाइड जैसे खतरनाक कदम उठाने से पूरी इंडस्ट्री को गहरा शॉक्ड लगा है।
- प्रेक्षा की दोस्त ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता ने सोमवार रात आत्महत्या कर ली है। मध्यप्रदेश के इंदौर से बिलॉन्ग करने वालीं प्रेक्षा ने लॉकडाउन में घर पर फांसी लगाकर जान दे दी। 25 साल की अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता पिछले कुछ टाइम से मुंबई में टीवी शोज कर रही थीं। हालांकि लॉकडाउन होने के कारण प्रेक्षा अपने घर इंदौर वापस आ गई थीं। प्रेक्षा के इतनी कम उम्र में ऐसे खतरनाक कदम उठाने से पूरी इंडस्ट्री को गहरा शॉक्ड लगा है। कई लोग उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो वहीं कुछ इस मुश्किल वक्त में प्रेक्षा मेहता के माता-पिता को लेकर भी चिंता जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच प्रेक्षा के थिएटर वाले दिनों में उनसे जुड़ीं विभा परमार ने भी इस खबर पर दुख जाहिर किया है। प्रेक्षा की दोस्त विभा ने एक इमोशनल पोस्ट लिखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
थिएटर आर्टिस्ट विभा परमार ने लिखा, 'सबसे पहले हमारी मुलाकात सीधी(मध्यप्रदेश) में हुई थी। हाय एंड हेलो और फिर एमपीएसडी 2017 की फर्स्ट वर्कशॉप में जिसमें हम लोग अलग अलग ग्रुप में थे मगर एक दूसरे को चेयरअप करते रहे। फिर इसके अगले साल तुम एमपीएसडी में सलेक्ट हो गई तब तुमने कहा था कि मेरा प्ले देखने जरूर आईएगा, हमने भी मुस्कुराकर हामी भरी हां जरूर। मगर आज सुबह ये खबर पढ़ी कि तुम नहीं रहीं तो डर लगा कि कहीं कोरोना ने तो जान नहीं ली, लेकिन नहीं ऐसा नहीं हुआ तुमने खुद को खत्म कर लिया..।'
प्रेक्षा मेहता के आत्महत्या करने से शॉक्ड में हैं उनकी दोस्त
प्रेक्षा की दोस्त आगे लिखती हैं, 'मैं मानती हूं सबसे खतरनाक होता है सपनों का मर जाना... लेकिन क्या तुम्हारा ये डिसीजन सही था! आज हम जिस दौर से गुजर रहे वहां हम सबको एक दूसरे का साथ, सहयोग और संबल बनने की आवश्यकता है। खुद को खत्म करना बेहद शर्मनाक है। ईश्वर जाने क्या वजहें रहीं कि हंसती खेलती लड़की ने ऐसे ही सुसाइड कर ली। ये हमारे मन में बहुत से सवाल पैदा कर जाती है कि आखिर क्यूं, क्यूं उसने अपने मां पापा की परवाह किए बगैर इतना बड़ा कदम उठा लिया। यहां लोग जिंदगी जीने के लिए दुआ करते हैं, अपनों की सलामती के लिए दिन रात लगे रहते हैं और तुमने ये कर दिया। सुनकर गुस्सा तो बहुत आया तुम पर फिर दूसरे ही पल सोचा कि ऐसी ना जाने कितनी प्रेक्षा मौजूद हैं हमारे बीच जो देखने में तो बहुत प्यारी लगती हैं मगर अंदर से मानसिक तौर पर कोई न कोई बात उन्हें काटती ही रहती हैं। ईश्वर तुम्हारे मम्मी पापा और बहन को इस भयानक वक्त से जूझने की हिम्मत दे। पर तुम्हें अपने आपसे इतनी कठोरता नहीं बरतनी थी। तुम तो लिखकर चली गईं कि सबसे खतरनाक होता है सपनों का मर जाना पर प्रेक्षा उस से भी ज्यादा खतरनाक होता है मां बाप के सामने उनकी बच्ची का स्वयं को खत्म कर लेना...।'
डिप्रेशन में थीं प्रेक्षा मेहता?
क्राइम पेट्रोल और कई अन्य टीवी शोज में काम कर चुकीं टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता के परिवार का कहना है कि लॉकडाउन में काम ना मिलने की वजह से वो परेशान थी। लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से उन्हें काम ना मिलने को लेकर चिंता हो गई थी। इसी वजह से हताश होकर प्रेक्षा ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया।