लाइव टीवी

शादी पर खुलकर बोलीं Bigg Boss 14 से बाहर आईं पंजाबी सिंगर Sara Gurpal, बताया तुषार से रिश्ते का सच

Updated Oct 14, 2020 | 20:04 IST

Punjabi singer Sara Gurpal and Tushar Kumar: पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल बिग बॉस के घर से बाहर आ चुकी हैं और इस बीच उन्होंने पंजाबी गायक तुषार से अपने रिश्ते और शादी को लेकर खुलकर बात की है।

Loading ...
सारा गुरपाल
मुख्य बातें
  • पंजाबी सिंगर तुषार कुमार से हुई थी सारा गुरपाल की शादी
  • पति ने लगाया था मशहूर होने और अमेरिका का ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए रिश्ता बनाने का आरोप
  • अब बिग बॉस से बाहर आई कंटेस्टेंट ने सीधे शब्दों में दिया जवाब

मुंबई: बिग बॉस 14 के घर से बाहर होने वालीं पहली कंटेस्टेंट बनीं पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल ने पंजाबी सिंगर तुषार कुमार के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने जोर देकर साफ तौर पर कहा कि तुषार के साथ उनकी शादी अपमानजनक रिश्ता थी और उनके लिए वह सारा के जीवन में कभी सबसे अहम व्यक्ति था। सारा ने बताया, 'मुझे लगता है कि उन्होंने खुद कहा है कि हम अब लगभग चार से पांच साल के लिए अलग हो गए हैं।

आईएएनएस से बात करते हुए सारा गुरपाल ने कहा कि यह वास्तव में एक अपमानजनक रिश्ता था और मुझे लगता है कि हर लड़की को आगे बढ़ने का अधिकार है। वह चार साल तक कहां था? जिस पल 'बिग बॉस' शुरू हुआ उसने बात करना शुरू कर दिया। वह मेरे जीवन में सबसे कम महत्वपूर्ण लोगों में से एक है और अगर वो अहम होता, तो मेरे जीवन में होता।'

जब सारा ने बिग बॉस के घर में प्रवेश किया था, तब तुषार ने प्रेस में घोषणा की थी कि उसने उनसे ग्रीन कार्ड के लिए शादी की थी और वह जानबूझकर शादी की बात छिपा रही थीं। तुषार कुमार ने अपने दावे पर  आगे बात करते हुए एक शादी प्रमाणपत्र का भी दिखाया।

तुषार ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा था कि उन्होंने 16 अगस्त 2014 को जालंधर, पंजाब में शादी की थी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि उन्होंने मशहूर होने के लिए मुझसे शादी की और यूएसए की नागरिकता पा ली। उन्होंने मुझे छोड़ दिया क्योंकि मेरी तरफ से उनका कोई प्रचार नहीं किया गया।'

सारा ने अब इसका जवाब दिया है और उनका कहना है, 'जिस दिन मैं बिग बॉस के घर में गई थी, मैं इन सब सवालों के लिए तैयार थीं। मुझे इसकी परवाह नहीं है। मेरे लिए वह सबसे कम महत्वपूर्ण है। मेरा जीवन, परिवार, कैरियर और स्वास्थ्य ज्यादा अहम हैं। एक हजार लोग हजार बातें कहते हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।