लाइव टीवी

Vikram Mastal: रामायण के हनुमान ने 108 बार की हनुमान चलीसा, भूमि पूजन पर विक्रम मस्ताल ने घर में जलाए 108 दीपक

Updated Aug 05, 2020 | 14:55 IST

Ramayan Hanuman Vikram Mastal Ayodhya Ram Mandir Bhoomi Pujan: विक्रम मस्ताल टीवी से सबसे फेमस हनुमान का रोल निभाने वाले अभिनेताओं में गिने जाते हैं। उन्होंने हनुमान बनने के लिए अपना वजन 101Kg किया था...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
अभिनेता विक्रम मस्ताल।
मुख्य बातें
  • अयोध्या में हो रहे भूमि पूजन में आज पवित्र राम मंदिर स्मारक की आधारशिला रखी जाएगी।
  • टीवी के हनुमान यानि विक्रम मस्ताल ने भूमि पूजन से पहले कुछ ऐसा कर दिखाया है कि सबका ध्यान खींच लिया है। 
  • विक्रम मस्ताल को आनंद सागर के रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है।

अयोध्या में हो रहे भूमि पूजन में आज पवित्र राम मंदिर स्मारक की आधारशिला रखी जाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह की शुरुआत के लिए पहुंच चुके हैं। भारत के इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने वाले सभी देशवासी इस अवसर पर बेहद खुश हैं। दिग्गज सेलिब्रिटीज सोशल मीडिया पर रामलला मंदिर को अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। अब हाल ही में एक टीवी एक्टर ने अयोध्या में हो रहे भूमि पूजन और शिलान्यास के मौके पर कुछ ऐसा कर दिखाया है कि सभी का ध्यान उनकी तरफ खिंच गया है। 

हम बात कर रहे हैं टीवी अभिनेता विक्रम मस्ताल की। विक्रम मस्ताल को आनंद सागर के रामायण में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है। अभिनेता विक्रम मस्ताल ने अयोध्या राम मंदिर के शिलान्यास के मौके पर मध्य प्रदेश में अपने घर सल्कनपुर में प्रार्थना की। इतना ही नहीं विक्रम मस्ताल ने भगवान के श्रीराम के सामने कई दीपक जलाए है। 

108 दीपक जलाकर, 108 बार की हनुमान चालीसा
विक्रम मस्ताल ने बताया, 'मैं बचपन से ही भगवान राम और भगवान हनुमान पर मोहित था। मेरा सपना सच हो गया था जब मुझे भगवान हनुमान की भूमिका निभाने का अवसर मिला। इस गौरवशाली दिन को मार्क करने के लिए, मैंने प्रार्थना की और 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। साथ ही राम दरबार के सामने 108 दीयों को जलाया है क्योंकि यह शुभ माना जाता है। भगवान राम की पूजा की जाती है और 5 अगस्त वो दिन है जिसका हम सभी इंतजार कर रहे थे।' 


विक्रम मस्ताल को ऐसे मिला था हनुमान का रोल
रामानंद सागर की रामायण के बाद आनंद सागर भी साल 2008 में रामायण लेकर आए। गुरमीत चौधरी, देबीना बनर्जी स्टारर रामायण को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। रामायण में भगवान हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्रम मस्ताल को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। हालांकि विक्रम मस्ताल की हनुमान बनने की जर्नी काफी इंट्रेस्टिंग थी। विक्रम मस्ताल को पता चला था कि आनंद सागर के ऑफिस रामायण के ऑडीशन चल रहे हैं। विक्रम ने भी तब टीवी शो के लिए ऑडीशन देने का मन बनाया और वो मेघनाद के रोल के लिए आगे आए। हालांकि कास्टिंग डायरेक्टर ने उनको जल्दी-जल्दी में एक स्क्रिप्ट चुनने को कहा तो उनके हाथ में हनुमान के डायलॉग आ गए। उनका ऑडीशन मेकर्स को पसंद आया और वो सिलेक्ट हो गए। 


101KG किया हनुमान रोल के लिए अपना वजन:  विक्रम मस्ताल 
विक्रम मस्ताल ने खुद पर मेकर्स का इतना भरोसा देखकर अपनी फिटनेस पर पूरी तरह से ध्यान दिया। उन्होंने बॉडी बिल्डिंग पर ध्यान देना शुरू कर दिया। विक्रम मस्ताल के पास अपनी ही जरूरतों के लिए पैसा नहीं था तो वो जिम जाने और फिटनेस सप्लीमेंट्स के लिए कैसे सोच सकते थे। हालांकि तब विक्रम मस्ताल को शो के मेकर आनंद सागर ने वर्कआउट सेशन और सप्लीमेंट्स के लिए हर महीने 20,000 रुपये दिए। इसी के जरिए विक्रम हनुमान के रोल के लिए अपनी बॉडी बना पाए। विक्रम मस्ताल ने बताया था, 'आनंदजी श्योर थे कि मैं 6 महीने में हनुमान जैसा दिखने लगूंगा। उनकी लगन और मोटिवेशन ही रही कि अपनी बॉडी बना पाया। मैंने हनुमान के रोल के लिए खुद को 76 से 101 किलो का किया था।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।