लाइव टीवी

अस्पताल से सामने आया एक्टर राहुल वोहरा का वीडियो, पत्नी ने लिखा- 'मेरे पति को इंसाफ मिलेगा'

Updated May 10, 2021 | 14:38 IST

एक्टर राहुल वोहरा की कोरोना के कारण मौत हो गई है। राहुल की वाइफ ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के साथ ही उन्होंने न्याय की मांग की है।

Loading ...
Rahul Vohra
मुख्य बातें
  • राहुल वोहरा की रविवार (9 मई) को कोरोना के कारण मौत हो गई है।
  • राहुल की वाइफ ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है।
  • राहुल की वाइफ ने अपने पति के लिए न्याय की मांग की है।

मुंबई. एक्टर राहुल वोहरा की रविवार (9 मई) को कोरोना के कारण मौत हो गई है। अब उनकी वाइफ ज्योति ने सोशल मीडिया पर उनकी अस्पताल से वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो के साथ ही उन्होंने न्याय की मांग की है।  

राहुल के वाइफ ने ज्योति तिवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'हर राहुल के लिए न्याय। मेरा राहुल चला गया ये सबको पता है पर कैसे गया ये को नहीं पता। इस तरह से अस्पताल में किया जाता है वहां। 

ज्योति ने आगे लिखा, 'उम्मीद करती हूं कि मेरे पति को इंसाफ मिलेगा। एक और राहुल इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए। पोस्ट के साथ ज्योति ने  #justiceforirahulvohra हैशटैग का इस्तेमाल किया है।

ऑक्सीजन मास्क में आए नजर
वीडियो में राहुल अस्पताल में ऑक्सीजन मास्क पहने नजर आ रहे हैं। वह कह रहे हैं कि 'आज के वक्त में ये सबसे कीमती चीज हैं। बिना ऑक्सीजन के मरीज काफी परेशान हो रही हैं।' 

राहुल आगे कहते हैं, 'इसकी बहुत कीमत है आज के टाइम पे। बिना इसके मरीज न छटपटा जाता है। कुछ नहीं आता है इसमें, कुछ भी नहीं आ रहा है। राहुल इसके बाद अटेंडेंट को बुलाते हैं।' 

लिखा था फेसबुक पोस्ट
राहुल ने फेसबुक पर पीएम मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को टैग करते हुए एक पोस्ट में अभिनेता ने लिखा, 'अगर मुझे भी इलाज अच्छा मिल जाता, तो मैं भी बच जाता तुम्हारा राहुल वोहरा।'

अभिनेता ने  इसके बाद अपने नाम, उम्र और अस्पताल के पते संबंधी जानकारी लिखी थी।उन्होंने आगे लिखा, 'जल्द जन्म लूंगा और अच्छा काम करूंगा। अब हिम्मत हार चुका हूं।' 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।