लाइव टीवी

नए तारक मेहता का फर्स्ट लुक हुआ वायरल, सचिन श्रॉफ ने शुरू की तारक मेहता का उल्टा चश्मा की शूटिंग

New Taarak Mehta from Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah check Sachin Shroff  First look -
Updated Sep 13, 2022 | 18:16 IST

Sachin Shroff First look as Taarak Mehta: आपको बता दें, तारक मेहता की भूमिका पहले शैलेश लोढ़ा ने निभाई थी, जिन्होंने अपने निजी कारणों से शो छोड़ दिया। अब सचिन श्रॉफ उनकी जगह लेंगे।

Loading ...
New Taarak Mehta from Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah check Sachin Shroff  First look - New Taarak Mehta from Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah check Sachin Shroff  First look -
सचिन श्रॉफ
मुख्य बातें
  • तारक मेहता की भूमिका पहले शैलेश लोढ़ा ने निभाई थी।
  • अब सचिन श्रॉफ, शो में शैलेश की जगह लेंगे।
  • सचिन श्रॉफ ने तारक मेहता की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

Sachin Shroff New Taarak Mehta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल एक बड़े बदलाव से गुजर रहा है। टीवी शो में अब नए तारक मेहता की एंट्री हो रही है। लोकप्रिय स्टार सचिन श्रॉफ अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सैलेश लोढ़ा की जगह तारक मेहता का रोल निभाने के लिए तैयार हैं। अब हम आपके लिए नए तारक मेहता का फर्स्ट लुक लेकर आए हैं। जिसमें सचिन श्रॉफ काफी जच रहे हैं। 

सचिन ने न केवल अपनी ऑन-स्क्रीन पत्नी सुनयना फोजदार उर्फ ​​अंजलि मेहता के साथ पोज दिए, बल्कि यह भी बताया कि तारक मेहता परिवार में उनका स्वागत कैसे हुआ। मीडिया से बात करते हुए सचिन श्रॉफ ने बताया, 'यह बहुत अच्छा एहसास था। मैं यहां नया हूं और वास्तव में ऐसा लगता है कि वे मेरा परिवार हैं और इसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है। मुझे पता चला कि उन्होंने पहले दिन ही मुझे इतना सहज महसूस कराने की कोशिश की है।'

पढ़ें- शिवांगी जोशी और मोहसिन खान फिर आ रहे साथ

सचिन ने मंदार चंदवाडकर (श्री भिड़े), श्याम पाठक (पोपटलाल) और अमित भट्ट (चंपक चाचा जी) के साथ पोज दिए। सचिन ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'उन्होंने मुझे पहले से ही उन खाद्य पदार्थों की एक सूची दे दी है जो वे चाहते हैं क्योंकि कुछ चीजें हैं जो मेरे घर के पास मिलती हैं।' मंदार ने कमेंट कर लिखा, 'बस समय-समय पर मैंटेनेंस देते रहना चाहिए।'

बापूजी सचिन की पीठ थपथपाते हैं और कहते हैं, 'यह हमारा नया मेहतुस है। सचिन न केवल एक अच्छे अभिनेता हैं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। मैंने उनके साथ कुछ दिनों तक काम किया है और मैं उन्हें जानता हूं। हम 10 साल तक जारी रहने की उम्मीद करते हैं।' इसी बात पर सचिन उनका आशीर्वाद लेते नजर आए।

आपको बता दें, तारक मेहता की भूमिका पहले शैलेश लोढ़ा ने निभाई थी, जिन्होंने अपने निजी कारणों से शो छोड़ दिया। अब सचिन श्रॉफ उनकी जगह लेंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सचिन के आने के बाद शो की टीआरपी में कितना बदलाव आता है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।