- सना खान के फैन्स के लिए खबर है कि उन्होंने शादी कर ली है।
- सना खान ने गुजरात में मुफ्ती अनस नाम से शख्स से शादी की।
- सना-मुफ्ती की शादी की वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस की कंटेस्टेंट सना खान जिन्होंने अपने फैन्स को पहले इंडस्ट्री छोड़कर बड़ा झटका दिया था। उन्होंने घोषणा की थी कि वो मानवता की सेवा करने और अपने अल्लाह के मार्ग का अनुसरण करने के लिए ग्लैमर की दुनिया को छोड़ रही हैं। अब सना खान के फैन्स के लिए खबर है कि उन्होंने शादी कर ली है।
सना खान ने सूरत, गुजरात में मुफ्ती अनस नाम से शख्स से बीती रात शादी कर ली है। सना खान और मुफ्ती अनस की शादी की तस्वीरें, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कपल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में माता-पिता की उपस्थिति में शादी की रस्में की।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट कर सना खान की शादी की पुष्टि की है। वीडियो में सना खान को अपने पति के साथ सीढ़ियों से नीचे आते देखा जा सकता है। सना खान ने हिजाब के साथ एक सफेद रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई है और वो पहले से कहीं ज्यादा खुश दिख रही हैं। सना खान अपनी शादी का केक काटती और पति मुफ्ती अनस को खिलाती हुई दिखाई दीं। बता दें कि सना खान साल 2014 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म जय हो में भी नजर आ चुकी हैं।
अक्टूबर 2020 में सना खान ने छोड़ी इंडस्ट्री
जानी मानी टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 6 की कंटेस्टेंट रहीं सना खान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला 9 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर सुनाया। सना ने सोशल मीडिया पर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में अपने फैंस के लिए एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने एंटरटेनमेंट जगत को अलविदा कहने का फैसला किया है। सना ने लिखा, 'भाईयों और बहनों! आज मैं अपनी जिंदी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं। मैं सालों से शोबिज (फिल्म इंडस्ट्री) की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अर्से से मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं। लेकिन अब कुछ दिन से मुझपर ये एहसास कब्जा जमाए हुए है कि इंसान के दुनिया में आने का मकसद क्या सिर्फ ये है कि वो दौलत और शौहरत कमाए?'
सना ने इस पोस्ट में आगे दो सवाल पूछते हुए लिखा, 'क्या ऐसा नहीं हो सकता कि अपनी जिंदगी उन लोगों की खिदमत में गुजारें जो बे आसरे और बे सहारे हैं? क्या इंसान को ये नहीं सोचना चाहिए कि उसे किसी भी वक्त मौत आ सकती है? और मरने के बाद इसका क्या बनने वाला है? मैं आज ऐलान करती हूं कि आज से मैं अपने शोबिज की जिंदगी को छोड़ कर इंसानियत की खिदमत और अपने पैदा करने वाले के हुक्म पर चलने का पक्का इरादा करती हूं।'