लाइव टीवी

सौम्या टंडन ने तो इस वजह से छोड़ा भाबीजी घर पर हैं, बिग बॉस-14 है गौरी मैम का कारण?

Updated Aug 24, 2020 | 10:04 IST

Saumya Tandon Bigg Boss 14: सौम्या टंडन ने कई कयासों के बीच आखिरकार 'भाबी जी घर पर हैं' को अलविदा कह दिया है। एक्ट्रेस ने ये नहीं बताया है कि आखिर क्यों उन्होंने ये शो छोड़ा...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
सौम्या टंडन।
मुख्य बातें
  • भाबी जी घर पर हैं सौम्या टंडन के छोड़ने की वजह से चर्चाओं में है।
  • कई कयासों के बीच आखिरकार सौम्या ने शो को अलविदा कह दिया है।
  • चर्चा है कि सौम्या टंडन को रियलिटी शो बिग बॉस-14 का ऑफर मिला है।

'भाबी जी घर पर हैं' टीवी के सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो में से है। लंबे टाइम से ये अनीता भाभी उर्फ गोरी मैम का किरदार निभाने वालीं सौम्या टंडन के शो छोड़ने की वजह से चर्चाओं में है। कुछ दिन पहले ही सौम्या टंडन ने कई कयासों के बीच आखिरकार 'भाबी जी घर पर हैं' को अलविदा कह दिया है। हालांकि टीवी जगत के कलाकारों, फैन्स और शो कास्ट को उनके इस फैसले ने हैरान कर दिया है। सौम्या टंडन को 'भाभी जी घर पर हैं'  के सेट पर सभी ने एकसाथ विदाई भी दी। अब चर्चा है कि सौम्या टंडन कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस-14 में नजर आने वाली हैं। 

जैसा कि सभी की निगाहें सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले बिग बॉस-14 पर टिकी हुई हैं। विवादास्पद रियलिटी शो 27 सितंबर से शुरू होने वाला है और फैन्स इंतजार कर रहे हैं कि इसबार आखिरी कौन-कौन कंटेस्टेंट बनकर आ रहा है। अब तक विवियन डीसेना, जय सोनी, जेनिफर विंगेट, निया शर्मा, टीना दत्ता, निशांत मलकानी, अर्जुन बिजलानी और जैसमीन भसीन जैसी कई मशहूर हस्तियों से बिग बॉस-14 के लिए संपर्क किया जा चुका है। अब यह बताया जा रहा है कि सौम्या टंडन, जिन्होंने हाल ही में भाबीजी घर पर हैं छोड़ा है उनको भी बिग बॉस 14 का ऑफर दिया गया है। कथित तौर अभिनेत्री सौम्या टंडन ने भाबीजी घर पर हैं शो में हिस्सा लेने के लिए ही इसे छोड़ दिया था।

सौम्या टंडन बोलीं- हां मुझे बिग बॉस का ऑफर मिला है...
अब एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से सौम्या टंडन ने इसबारे में बात की है। सौम्या का कहना है कि उन्होंने बिग बॉस 14 के लिए भाबीजी घर पर हैं नहीं छोड़ा था। हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें इस साल शो के लिए संपर्क किया गया है। बकॉल सौम्या टंडन, 'मुझे बिग बॉस के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने मुझे पहले भी कई बार शो की पेशकश की है। भाबीजी घर पर हैं छोड़ने के पीछे का कारण निश्चित रूप से बिग बॉस नहीं है। यह बहुत ही पहले लिया गया निर्णय था और इसका बिग बॉस से कोई लेना-देना नहीं है। लेकिन, मैं बिग बॉस नहीं कर रहा हूं। मुझे नहीं लगता कि यह मेरे लिए है। मुझे नहीं लगता कि मैं उसके लिए सक्षम हूं।'

5 साल से 'भाभीजी घर पर हैं' का हिस्सा रहीं सौम्या टंडन
गौरतलब है कि सौम्या साल 2015 में शुरू हुए इस शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा रही हैं। उन्होंने शो छोड़ने के बारे में बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए कहा था, 'हां मैंने शो के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं करने का फैसला किया है। 21 अगस्त मेरा शूटिंग का आखिरी दिन है। अब लोग यह कयास लगाने बंद कर सकते हैं कि मैं शो में काम करना जारी रखूंगी या नहीं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।