- इश्कबाज से फेमस हुईं श्रेनु पारिख कोरोना वायरस को मात देकर घर लौट आई हैं।
- अस्पताल में एडमिट रहीं श्रेनु पारिख पिछले हफ्ते ही डिस्चार्ज हुई हैं।
- अब श्रेनु पारिख ने अपने फैन्स के साथ कोरोना वायरस महामारी से लड़ते वक्त का एक्सपीरियंस शेयर किया है।
टीवी अभिनेत्री और इश्कबाज से फेमस हुईं श्रेनु पारिख कोरोना वायरस को मात देकर घर लौट आई हैं। मुंबई के अस्पताल में एडमिट रहीं श्रेनु पारिख पिछले हफ्ते ही डिस्चार्ज हुई हैं। अब सुरभि चंदना और नकुल मेहता की को-स्टार रहीं श्रेनु पारिख ने अपने फैन्स के साथ कोरोना वायरस महामारी से लड़ते वक्त का एक्सपीरियंस शेयर किया है। टीवी अभिनेत्री श्रेनु पारिख ने बताया कि जब भी उनको अस्पताल में इलाज के दौरान डर लगता था वो हनुमान चालीसा का पाठ करने लगती थीं।
श्रेनु पारिख ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि कैसे इस मुश्किल घड़ी का उन्होंने डटकर सामना किया। इश्कबाज की अभिनेत्री श्रेनु पारिख बताती हैं, 'मेरे आस-पास कई लोग थे। लेकिन वो भगवान थे। मैं लगातार हनुमान चालीसा करती रहती थी जब भी डर लगता था। मेरे परिवार और उनके बाद मेरे दोस्तों को मेरी स्थिति के बारे में पता चला। वो अस्पताल के 7 दिन मेरे लिए बहुत मुश्किल थे।'
टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख ने इस दौरान का अपना डाइट प्लान भी फैन्स के साथ शेयर किया है। उन्होंने बताया कि लोगों को अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा सब्जियों का इस्तेमाल करना चाहिए। जितना हो सके हरी सब्जियां खाएं। दही, फल और काड़ा रोजाना लें। अपने आप को जितना हो सके हाईड्रेटेड रखें। विटामिन सी, काड़ा और वाटर काफी मात्रा में लें।
इस स्थिति में पता चला की कोरोना हो गया है- श्रेनु पारिख
श्रेनु पारिख ने इससे पहले बताया था कि उन्हें कब एहसास हुआ कि वो कोरोना की चपेट में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि 4 जुलाई को उन्हें सर्दी हुई थी लेकिन उन्हें लगा कि यह मौसम की वजह से होगा। श्रेनु ने बताया, 'तीन दिन तक ऐसा ही चलता रहा मुझे कभी कभी खांसी भी आ जाती थी और मैंने सावधानी के तौर सोशल डिस्टेंसिंग रखना शुरू कर दिया था। फिर मुझे किसी भी चीज की स्मेल आनी पूरी तरह से बंद हो गई। मुझे कोरोना के लक्षण थे तो मैंने टेस्ट करवाने का फैसला किया। वो 24 घंटे मेरी जिंदगी के समय खराब पलों में से थे क्योंकि मैं नर्वस और डरी हुई थी। 10 जुलाई को डॉक्टर ने बताया कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।'