- शुभांगी अत्रे ने धोखाधड़ी के बाद किया साइबर क्राइम को संपर्क।
- शुभांगी अत्रे के साथ कैसे हुई धोखाधड़ी?
- भाभीजी घर पर हैं की अभिनेत्री ने बताया पूरा किस्सा।
Shubhangi Atre Victim of online fraud: भाभीजी घर पर हैं की अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने हाल ही में एक ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में साइबर क्राइम सेल से संपर्क किया है। जी हां, अभिनेत्री के साथ हाल ही में कुछ ऐसी घटना घटी थी कि उनको ऐसा करना पड़ा। शुभांगी अत्रे ने बताया, '8 सितंबर को, मैं एक प्रसिद्ध फैशन एप्लिकेशन से अपने लिए कुछ चीजें ऑर्डर कर रही थी। मैंने ऑर्डर किया जिसके बाद मुझे उनका फोन आया। उन्होंने मेरे पते का जिक्र किया और बताया कि कैसे में तीन साल से वहां से खरीदारी कर रही हूं। उसने बीते सभी साल के मेरे ऑर्डर की डिटेल भी दी। तो ऐसा लगा कि यह एक वास्तविक कॉल थी क्योंकि उनके पास मेरी सभी डिटेल थी, जो केवल उस कंपनी के पास होगी। पहले, दो लड़कियों ने मुझसे बात की और बाद में दो लड़के शामिल हुए। उन्होंने मुझसे कहा कि क्योंकि मैं उनकी प्रीमियम सदस्य हूं, वे मुझे गिफ्ट के रूप में एक प्रोडक्ट मुफ्त में देना चाहते हैं।'
शुभांगी अत्रे के साथ कैसे हुई धोखाधड़ी?
एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने बताया कि आमतौर पर मैं ऐसी चीजों से बचती हूं क्योंकि मुझे ऐसे कई कॉल और अनुरोध आते हैं, लेकिन यह वास्तविक लगा। इसलिए मैंने आगे बढ़कर उन कुछ विकल्पों में से एक प्रोडक्ड को चुना जो उन्होंने मुझे दिए थे। फिर उन्होंने मुझसे सिर्फ जीएसटी राशि का भुगतान करने के लिए कहा। इसलिए जब मैंने जीएसटी राशि का भुगतान किया, तो कई लेन-देन हुए और उनके द्वारा मेरे खाते से कुछ राशि निकाल ली गई।शुभांगी को अहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है और उन्होंने तुरंत अपने कार्ड ब्लॉक कर दिए। 'मुझे उन पर संदेह नहीं था क्योंकि मुझे उनकी आधिकारिक वेबसाइट से संदेश मिल रहे थे। लेकिन जब कुछ लेन-देन हुए, तो मुझे इसका एहसास हुआ और मैंने अपने कार्ड ब्लॉक कर दिए।'
पढ़ें- पारितोष और किंजल का रिश्ता तोड़ेगी अनुपमा! सामने आएगा बेटे के अफेयर का सच
शुभांगी अत्रे ने किया फैन्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी से आगाह
अब शुभांगी अत्रे ऑनलाइन होने वाले ऐसे फ्रॉड से लोगों को सावधान करना चाहती हैं। 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस तरह की ऑनलाइन धोखाधड़ी मेरे साथ होगी क्योंकि हमें आमतौर पर कहा जाता है कि हमें अपना ओटीपी या खाता डिटेल किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। किसी लिंक पर क्लिक नहीं करना चाहिए। मैं इनमें से कुछ भी नहीं कर रही थी, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि मैं ठगी जा सकती हूं। लेकिन ये लोग नए तरीके लेकर आते हैं। मैं सभी को बहुत सावधान रहने के लिए कहना चाहती हूं।'
अभिनेत्री ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उम्मीद है कि दोषियों को पकड़ लिया जाएगा ताकि वे और लोगों को धोखा न दें। 9 सितंबर को शुभांगी अत्रे ने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वो महाराष्ट्र साइबर विभाग में यशस्वी यादव (स्पेशल आईजी) से मिलीं। 'उम्मीद है कि ये लोग पकड़े जाएंगे। यह वास्तव में बहुत परेशान करने वाला है। मैं यह नहीं कहूंगी कि जो पैसा चला गया वह बहुत बड़ा है, लेकिन यह मेरी मेहनत की कमाई है और मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे पैसे का इस्तेमाल अवैध उद्देश्यों के लिए करे।'