लाइव टीवी

Priyanka Chopra से तुलना ने इस एक्ट्रेस को कर दिया था परेशान? 'कहानी घर घर की' में कर चुकी हैं काम

Sweta Keswani and Priyanka Chopra
Updated Sep 19, 2020 | 15:21 IST

Shweta Keswani and Priyanka Chopra: चेहरा मिलने की वजह से कई बार लोग श्वेता केसवानी को प्रियंका चोपड़ा समझ बैठते हैं। अब श्वेता ने ग्लोबल स्टार एक्ट्रेस के साथ एक पुराने इंटरव्यू की तस्वीर शेयर की है।

Loading ...
Sweta Keswani and Priyanka ChopraSweta Keswani and Priyanka Chopra
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
प्रियंका चोपड़ा के साथ श्वेता केसवानी
मुख्य बातें
  • अक्सर प्रियंका चोपड़ा से होती है श्वेता केसवानी की तुलना
  • चेहरा मिलने की वजह से मुलाकात में लोग कर बैठते हैं भूल
  • सोशल मीडिया पर श्वेता ने शेयर ग्लोबल एक्ट्रेस के साथ 2005 के इंटरव्यू की तस्वीर

मुंबई: कहानी घर घर की एक्ट्रेस श्वेता केसवानी एंडिनो ने सोशल मीडिया पर अपने होस्टिंग के दिनों से कुछ पुरानी यादें ताजा कीं। उन्होंने उस दिन से तस्वीरें पोस्ट कीं जब उन्होंने आज की ग्लोबल स्टार अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का बीते समय में साक्षात्कार लिया था।

'कहानी घर घर की' में अवंतिका अग्रवाल की भूमिका निभाने वाली श्वेता ने कहा कि उनकी तुलना अक्सर प्रियंका चोपड़ा से की जाती थी, और चेहरे की रूप-रेखा को लोग एक जैसा बताते थे। श्वेता केसवानी ने लिखा, 'मेरी मेजबानी के दिनों में 2005 में मिसिस जोनस का इंटरव्यू। सभी भारतीय मीडिया और मित्रों के लिए, जो कहेंगे कि हम एक जैसे दिखते हैं, कृपया हमें ध्यान से देखें और तुलना करना बंद करें।'

उन्होंने आगे लिखा, 'केवल एक ही चीज़ आम है, हमारी भारतीय जड़ें... उफ़ और इसके अलावा हमारे पास अमेरिकी पति हैं! मुझे अब शो का नाम भी याद नहीं है लेकिन मैं उनके जवाबों में ईमानदारी और भविष्य के सपनों से भरे होने को लेकर याद करती हूं!'

SwetaKeswaniandPriyankaChopraInstagrampost

'कहानी घर घर की' के अलावा श्वेता केसवानी अंदीनो ने अभिमान, देश में निकला होगा चांद, नच बलिए 3 जैसे कुछ टेलीविजन शो में भी काम किया है। इसके अलावा द अमेरिकन टेलीविज़न सीरीज़ द ब्लैकलिस्ट में भी वह नजर आ चुकी हैं।

अगर श्वेता की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने एलेक्स से साल 2011 में तलाक ले लिया था, और श्वेता ने केन एंडिनो से दूसरी शादी की, जिनसे उनकी मुलाकात न्यूयॉर्क शहर में हुई। श्वेता और केन 2013 में एक बच्ची के माता-पिता बने। श्वेता पिछले कई सालों से मनोरंजन जगत से दूर बनी हुई हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।