लाइव टीवी

सिद्धार्थ शुक्ला ने की एसिड अटैक सर्वाइवर की मदद, लक्ष्मी अग्रवाल ने दिया धन्यवाद

Updated Aug 30, 2020 | 09:20 IST

Sidharth Shukla Help Acid attack survivor: सिद्धार्थ शुक्ला एक एसिड अटैक सर्वाइवर के सपोर्ट में सामने आए हैं। इसके बारे में जानने के बाद फैन्स बिग बॉस-13 विनर की खूब तारीफ कर रहे हैं...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
सिद्धार्थ शुक्ला।
मुख्य बातें
  • सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी दयालुता से फैन्स के दिलों में एक खास जगह बना ली है।
  • अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने जो काम किया है इसके बारे में जानने के बाद फैन्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
  • सिद्धार्थ शुक्ला एक एसिड अटैक सर्वाइवर के सपोर्ट में सामने आए हैं।

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी दयालुता से फैन्स के दिलों में एक खास जगह बना ली है। हाल ही में अभिनेता ने जो काम किया, इसके बारे में जानने के बाद फैन्स सिद्धार्थ शुक्ला की खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल सिद्धार्थ शुक्ला एक एसिड अटैक सर्वाइवर के सपोर्ट में सामने आए हैं। सिद्धार्थ उस महिला के लिए फंड जुटाने में मदद कर रहे हैं जिसके शराबी पति ने उसपर एसिड अटैक किया।

लक्ष्मी अग्रवाल दिया सिद्धार्थ शुक्ला को धन्यवाद
एसिड अटैक सर्वाइवर और एक्टिविस्ट लक्ष्मी अग्रवाल ने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया है। इस काम के बारे एक खास नोट शेयर करते हुए लिखा, 'धन्यवाद सिद्धार्थ शुक्ला आपका सपोर्ट सरस्वती की जिंदगी बदल सकता है। एसिड अटैक सर्वाइवर सरस्वती का सपोर्ट करें।'

सरस्वती के पति ने ही किया एसिड अटैक 
लक्ष्मी अग्रवाल ने पीड़िता के दुखद पक्ष को भी शेयर किया है। सरस्वती के शराबी पति ने सोते समय उस पर तेजाब डाला। वह बुरी तरह से एसिड से जल गई। उस घटना के बाद वह शारीरिक और आर्थिक परेशानी का सामना कर रही है। सरस्वती पर तेजाब डालने के बाद उसके पति ने आत्महत्या कर ली। सरस्वती अपने इलाज और आजीविका के लिए जूझ रही है। उनके दो नाबालिग बच्चे उन पर ही निर्भर हैं और आमदनी की कोई सहारा नहीं है। सरस्वती को सरकारी अस्पताल में 5 महीने तक चिकित्सा दी गई, लेकिन अभी भी उनका इलाज चल रहा है। नाक, कान की सर्जरी अभी बाकी है लेकिन उनके पास आय का कोई स्रोत नहीं है। सरस्वती को बड़ी सर्जरी की जरूरत है और इसके लिए उनको दिल्ली ले जाना है। लक्ष्मी अग्रवाल ने बताया कि उनका इलाज कराना होगा। ताकि ठीक होने के बाद वो अपने दो नाबालिग बच्चों की परवरिश कर सकें। इसके लिए लक्ष्मी फाउंडेशन सभी से मदद मांग रहा है। 

सिद्धार्थ शुक्ला की फैन्स कर रहे तारीफ
एसिड अटैक सर्वाइवर की मदद करने पर फैन्स सिद्धार्थ की खूब तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'सिड भाई उम्मीद है कि आप ठीक होंगे। आप सभी को बताया चाहता हूं कि सिद्धार्थ एक शानदार व्यक्ति हैं। मुझे गर्व है कि आप मेरी प्रेरणा हैं। जिस तरह से आपने उस एसिड अटैक सर्वाइवर बहन की मदद की। ये बताता है कि आप दिन अच्छे व्यक्ति हैं। हम हमेशा आपको साथ हैं भाई।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।