लाइव टीवी

Tina Dutta की टीवी प्रोड्यूसर ने नहीं चुकाई 30 लाख रु. सैलरी, सीरियल बंद होने के बाद बहाना बनाकर लगाई चपत

Updated Nov 06, 2019 | 12:13 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Tina Dutta 30 Lakh Rs. Salary Fraud case: टीना दत्ता ने बताया कि शो के ऑफ एयर होने के बाद मुझे 30 लाख रुपए बची हुई सैलरी नहीं दी गई। मेकर कहने लगा कि इस बड़े सीरियल को चलाने में उन्हें काफी नुकसान हुआ है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
टीना दत्ता।
मुख्य बातें
  • टीना दत्ता ने खुलासा किया है कि उन्हें एक प्रॉड्यूसर ने अब तक पैसों का भुगतान नहीं किया है।
  • सीरियल ऑफ एयर होने के बाद टीना का उनकी रुकी हुआ 30 लाख रुपए सैलरी नहीं मिली है।
  • टीना दत्ता ने इसे लेकर सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन में शिकायत भी कराई है।

टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता को खासतौर पर सीरियल उतरन के लिए जाना जाता है। उतरन में इच्छा का रोल निभाकर घर-घर फेमस हुईं टीना को आखिरी बार सीरियल डायन में देखा गया था। सीरियल में उन्होंने जान्हवी चौधरी का रोल निभाया था। अब एकबार फिर टीना दत्ता अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में हैं। टीना ने खुलासा किया है कि उन्हें एक शो के प्रॉड्यूसर ने अब तक पैसों का भुगतान नहीं किया है। टीना ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया, 'मैं निर्माता का नाम नहीं लेना चाहती, लेकिन उन्होंने शो के ऑफ एयर होने के बाद मुझे 30 लाख रुपये का भुगतान करने से मना कर दिया। उन्होंने दावा किया कि इस बड़े सीरियल को चलाने में उन्हें काफी नुकसान हुआ। लेकिन ऐसा संभव नहीं है क्योंकि उनके पास बैकअप में स्पॉन्सर और एडवरटाइजर्स की सहायता थी।'
टीना दत्ता ने इसी इंटरव्यू में अपनी उस वक्त की फाइनेंशियल स्थिति के बारे में भी बताया जो बद से बदतर हो गई थी। टीना ने कहा, 'मैंने अपना पैसा कई अलग-अलग जगहों पर निवेश किया हुआ था। साथ ही एक घर भी खरीदा था। मेरे दिमाग कहीं ना कहीं था कि भले ही यह शो बंद हो जाए, फिर भी मुझे बचा हुआ वेतन अगले 3 महीनों में मिल जाएगा। लेकिन एक दिन निर्माता ने मुझे वो पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। मैं बहुत बुरी तरह से बिखर गई थी और एक बुरी स्थिति में फंस गई। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि ये सब मैं कैसे ठीक करूं।'


टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता में इस स्थिति में सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) में निर्माता के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। बकॉल टीना, 'मुझे कर्मा में बहुत यकीन है और आपको इसका फल जरूर मिलता है। सिर्फ मैं अकेली ऐसी सेलिब्रिटी नहीं हूं जिसके साथ ऐसा हुआ, ऐसे कई अभिनेता हैं। टीना आगे कहती हैं, 'मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि या तो निर्माता को आपका शेष वेतन देना चाहिए या फिर हमें पहले दिन से इस बारे में कॉन्ट्रैक्ट में बताया जाना चाहिए। ये लिखा होना चाहिए कि अगर सीरियल के अंत में लाभ नहीं मिलता है, तो आपके भुगतान नियम और शर्तें ऐसी होंगी। लेकिन वो लोग ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि ये सब उनकी गलती है।'


बता दें, टीना दत्ता बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म चोखेर बाली में काम कर चुकी हैं। कई सालों बाद टीना ने हॉरर शो 'डायन' से वापसी की थी। इससे पहले टीना को आखिरी बार टीवी सीरियल 'कर्मफल दाता शनि' में देखा गया था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।