- सोने की चेन देखने के बहाने आए थे दुकान में
- पिता ने जैसे ही गले में पहनी चेन, बेटी ने व्यापारी की आंखों में फेंक दी मिर्च
- राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले हैं दोनों पिता-पुत्री
Ghaziabad Crime: जेवर खरीदने के लिए ग्राहक बनकर एक ज्वेलर की दुकान में घुसे बाप-बेटी ने दुकानदार की आंखों में मिर्च झोंककर सोने की चेन लूट ली। यह घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाड़ा की है। जहां पर जेवर खरीदने के बहाने घुसे दोनों बाप—बेटी दुकानदार की आंख में मिर्च झोंककर सोने की चेन लूट भागने लगे। जिसके बाद ज्वेलर ने कर्मचारी की मदद से युवती को तो दबोच लिया, लेकिन पिता चेन लेकर फरार होने में सफल रहा। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लुटेरे पिता की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी जानकारी में कविनगर के जे-ब्लॉक निवासी मानव गर्ग ने बताया कि उसकी मालीवाड़ा में ज्वेलर्स की एक दुकान है। बुधवार शाम करीब आठ बजे वह अपने कर्मचारी अभिषेक वर्मा के साथ दुकान पर बैठा हुआ था। तभी एक व्यक्ति और एक युवती वहां पर पहुंचे। दोनों ने खुद को बाप-बेटी बताकर सोने की चेन दिखाने के लिए कहा। अभिषेक ने बताया कि उसने काउंटर से चेन की ट्रे निकाली और चेन दिखाने लगे। पुरुष अपने गले में चेन पहनकर देख रहा था कि युवती ने अपने मुट्ठी में बंद मिर्च पाउडर भरकर दोनों की आंखों में डाल दिया और भागने लगे।
आंखों में मिर्च होने के बाद भी युवती को दबोच लिया
मानव ने बताया कि आंख में मिर्च पड़ने के कारण कुछ दिख नहीं रहा था, लेकिन इसके बाद भी मैंने और अभिषेक ने मिलकर युवती को दबोच लिया। इस बीच अभिषेक व युवती के बीच काफी धक्का-मुक्की भी हुई लेकिन युवती को भागने नहीं दिया। वहीं पुरुष चेन लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। इस घटना की जानकारी देते हुए सिहानी गेट थाना प्रभारी नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि लूट के आरोप में पकड़ी गई युवती राजनगर एक्सटेंशन निवासी रिया है, जबकि फरार लुटेरा इसका पिता अशोक है। दोनों आरोपी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं और लंबे समय से यहां किराये पर रह रहे हैं। अशोक ड्राइवरी का कार्य करता है। पुलिस ने बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला कर दूसरी घटनाओं का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।