Renuka Panwar Haryanvi Song
Renuka Panwar Haryanvi Gana Havy Ghagra: जानी मानी हरियाणवी डांसर रेणुका पंवार का नया गाना हैवी घाघरा रिलीज हो गया है। इस गाने का टीजर जब से जारी हुआ था तभी से फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। रेणुका पंवार के इस गाने में अजय हुड्डा और अंजलि अरोरा नजर आ रही हैं। इस गाने को संदीप सुरीला और कंचन नागर ने आवाज दी है जबकि अजय हुड्डा ने इसके बोल लिखे हैं। गाने में रोहतक, जयपुर और आगरा की बात हो रही है। सरकारी नौकरी से लेकर पतली कमर की बात हो रही है। तिल्लेदार जूती और कसूती अंदाज की चर्चा हो रही है। ये गाना जबरदस्त है और फैंस को खूब पसंद आ रहा है। 9 मार्च को रिलीज हुए इस गाने को अब तक सात हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।