लाइव टीवी
  • Hindi News
  • Health
  • Ghee khane ke fayde benefits in hindi weight loss impact on health

Ghee Benefits: क्‍या घी खाने से बढ़ता है वजन, जानें आपकी सेहत से इसका बड़ा कनेक्‍शन

मेधा चावला SENIOR ASSOCIATE EDITOR
Updated Feb 26, 2020 | 06:22 IST |

Ghee khane ke fayde: क्‍या घी खाना आपके लिए अच्‍छा है। कहा जाता है क‍ि मोटापा बढ़ता है। लेकिन घी को वजन कम करने वाला भी बताया गया है। जानें घी का आपकी सेहत से कनेक्‍शन

Loading ...
1/ 7
तस्वीर साभार: BCCL

आयुर्वेद की मानें तो घी का उचित तरीके से सेवन वजन घटाने में काफी कारगर होता है।

2/ 7
तस्वीर साभार: BCCL

दरअसल घी को दूध का ही एक रूप माना गया है। गाय या भैस का दूध संपूर्ण आहार माना जाता है। ऐसे में दूध से बनी दही, छाछ, लस्सी आद‍ि को सेहत के ल‍िए अच्‍छा बताया गया है।

3/ 7

आयुर्वेद और जानकारों के मुताबिक, देसी घी का सेवन शरीर में अतिरिक्त चर्बी यानी फैट को कम करता है।

5/ 7

 साथ ही घी इम्यून सिस्टम को भी बेहतर बनाता है। यदि आपको घी का फायदा उठाना हो तो इसे खाली पेट ही खाएं। 

6/ 7

गरम दूध में एक चम्मच घी मिलाकर रात में खाने से कब्ज की शिकायत दूर होती है।

7/ 7

घी के सेवन से मेटाबॉलिक रेट भी बढ़ता है जिससे शरीर का फैट कम होता है।

डिस्क्लेमर: लेख में बताई गई टिप्स और सुझाव केवल सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। 

Chandrayaan 3