जहरीले मशरूम खाने से 13 लोगों की मौत
असम के डिब्रूगढ़ में जंगली जहरीले मशरूम खाने से 13 लोगों की जान चली गई। AMCH अधीक्षक, डॉ प्रशांत दिहिंगिया ने कहा कि डिब्रूगढ़ में एक सप्ताह के दौरान जंगली जहरीले मशरूम खाने से 13 लोगों की मौत हो गई।
यहां 39 मरीजों को भर्ती किया गया, जिनमें ज्यादातर किडनी और लीवर की समस्या थी। अब तक 13 मरीजों की मौत, सभी उद्यान क्षेत्र के हैं।