उत्तर प्रदेश के कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी में 257 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हो चुका है.सीबीआईसी यानी Central Board of Indirect Taxes and Customs के इतिहास में छापे में मिली अब तक ये सबसे बड़ी नकदी है।
गौर हो कि पिछले बृहस्पतिवार को कन्नौज में इत्र उद्योग समेत अन्य कारोबार से जुड़े कानपुर के कारोबारी के आवास और अन्य परिसरों में चल रही छापेमारी में कथित तौर पर करोड़ों रुपये की बेहिसाब नकदी की बरामद की गई थी।
जांच टीम ने वेड पर पड़े गद्दों को फाड़कर और सोफे फाड़कर भी जांच की जिसके बाद हर जगह नोट ही नोट नजर आये।
एक अन्य अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि गत बृहस्पतिवार को पीयूष जैन के विभिन्न परिसरों में हाल में मारे गए छापे के दौरान सोने और चांदी समेत कुल 257 करोड रुपए की संपत्ति बरामद की गई थी। गौर हो कि कानपुर और कन्नौज में इत्र उद्योग समेत अन्य कारोबार से जुड़े कानपुर के पीयूष जैन के आवास और अन्य परिसरों में चल रही छापेमारी के बाद पीयूष जैन को GST इंटेलिजेंस ने गिरफ्तार कर कर लिया था।