नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन लेने वालों को भी सावधानी बरतने को कहा गया है। दरअसल, कहा गया है कि वैक्सीन लगने के बाद भी लोग कोविड 19 से संक्रमित हो सकते हैं। अब सरकार ने बताया है कि देश में अब तक जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, उसमें से कितने कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। कोवैक्सीन टीके की दूसरी खुराक के बाद करीब 0.04 प्रतिशत लोग संक्रमित पाए गए और कोविशील्ड की दूसरी खुराक के बाद 0.03 प्रतिशत लोग संक्रमित मिले।
कोविशील्ड या कोवैक्सीन की पहली खुराक ले चुके 21000 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए जबकि उनकी दोनों खुराक ले चुके लोगों में से भी 5500 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं।
सरकार ने 20 अप्रैल तक का आंकड़ा सामने रखा है। इसके अनुसार, कोविशील्ड की 11 करोड़ 60 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई हैं। 10,03,02,745 ने पहली खुराक ली, जिसमें से 17,145 कोविड पॉजिटिव हुए। 1,57,3,2754 ने दूसरी खुराक ली, जिसमें से 5014 लोग संक्रमित हुए।
वहीं कोवैक्सीन की 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा डोज दी गई है। 93,56,436 को पहली खुराक मिल गई है, जिसमें से 4208 कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और 17,37,178 को दूसरी भी डोज लग गई है, जिसमें से 695 कोविड 19 की चपेट में आ गए।
13 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी गईं
भारत ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जंग में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के दौरान 13 करोड़ वैक्सीन खुराकों की समग्र संख्या को पार करते हुए आज एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली। आज सुबह 7 बजे तक प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अब तक 19,01,413 सत्रों में टीके की कुल 13,01,19,310 खुराकें लगाई गईं। इनमें 92,01,728 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक और 58,17,262 स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक दी गईं। इसके अलावा 1,15,62,535 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को पहली खुराक और 58,55,821 अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को दूसरी खुराक दी गई। 60 साल से ज्यादा उम्र के 4,73,55,942 लाभार्थियों को पहली और 53,04,679 को दूसरी खुराक दी गई। इसके साथ ही 45 से 60 साल उम्र के 4,35,25,687 लाभार्थियों को पहली और 14,95,656 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई।