नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बुधवार रात को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल की नौवीं मंजिल में आग लग गई। एम्स के कन्वर्जेंस ब्लॉक में आग लगी। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। उन्होंने बताया कि दमकल की 20 गाड़ियां मौके पर पहुंची। कन्वर्जेंस ब्लॉक की इमारत में ज्यादातर प्रयोगशालाएं और परीक्षा सेक्शन हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है और ना ही अभी तक कितना नुकसान हुआ है इसका पता नहीं चल पाया है। किसी प्रकार की जनहानि की अभी कोई सूचना नहीं दी गई है। यह पता नहीं चल पाया है कि आग लगने के समय उक्त मंजिल पर कोई था या नहीं। अधिकारियों ने कहा कि दमकल नियंत्रण कक्ष को रात 10.25 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग लगने की जगह कथित तौर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों से दूर है।