- विधायकों का झारखंड से नाता
- हावड़ा पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
- कितनी मात्रा में कैश अभी साफ जानकारी नहीं
पश्चिम बंगाल के हावड़ा में एक कार से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। उस कार में कांग्रेस के तीन एमएलए बैठे थे जिनका संबंध झारखंड से है। हावड़ा पुलिस ने जब कार को रोका तो उसमें एमएलए इरफान अंसारी, नमन विक्सल और राजेश कच्छप थे। भारी मात्रा में कैश की बरामदगी पर टीएमसी की तरफ से ट्वीट करते हुए कहा गया है कि एमएलए की गाड़ी से भारी मात्रा में कैश चौंकाने वाला है। कैश की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई है। इन सबके बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने झारखंड में ऑपरेश लोटस का आरोप लगाया है।
बीजेपी की साजिश नाकाम
जयराम रमेश ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में बीजेपी की साजिश है। हावड़ा में बीजेपी की साजिश नाकानम हो गई है। झारखंड में बीजेपी ऑपरेशन लोटस पर काम कर रही है। महाराष्ट्र की तरह झारखंड में भी सरकार बदलने की कोशिश की जा रही है।
तीनों विधायक एक ही गाड़ी में थे सवार
सभी तीनों विधायक एक ही गाड़ी में सवार थे और इस्ट मिदनापुर की ओर जा रहे थे। रानीहाटी मोड़ के पास रोका गया। बड़ी मात्रा में कैश की बरामदगी की जानकारी मिलने पर हावड़ा ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचीं। उनके मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था। पुलिस के मुताबिक झारखंड के जामताड़ा से आ रही एक कार को रोका गया।
जांच में जुटी हावड़ा पुलिस
पुलिस का कहना है कि इस बात की जानकारी लेने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में रकम बंगाल लाए जाने का मकसद क्या है। फिलहाल जांच जारी है। इस मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है ताकि सच सामने आ सके। किसी को बेवजह फंसाने की कोशिश नहीं हो रही है।