- हैदराबाद की रहने वाली है पीड़ित महिला, पति ने फोन के स्पीकर पर दिया तलाक
- पीड़िता का पति सोमालिया में जन्मा अमेरिकी है
- पीड़ित महिला की मां मे आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की
नई दिल्ली। वैसे तो भारत में फोन पर ट्रिपल तलाक पर पाबंदी है। तीन तलाक के पीछे कोई पुख्ता वजह होनी चाहिए। लेकिन इस कानून के बाद भी कुछ वैसे लोग हैं जो नाफरमानी कर रहे हैं। ताजा मामला तेलंगाना के हैदराबाद की है। हैदराबाद की एक महिला का कहना है कि उसका पति, जो अमेरिकी नागरिकता के साथ सोमालिया में जन्मा है, उसने उसे ट्रिपल तलाक फोन पर दे दिया।
2015 में हुई थी शादी
हम 2015 में शादी कर चुके हैं। दो महीने पहले, उसने मेरे पिता को फोन किया और मुझे स्पीकर से तलाक दे दिया। मुझे निवारण पाने के लिए सरकार की मदद की जरूरत है," महिला का कहना है बिना किसी कारण के तलाकशुदा होने के कारण वह अन्याय कर रही थी। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से आज की तारीख तक सबकुछ ठीक चल रहा था। यह समझ के बाहर है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसके पति ने फोन पर तलाक दिया जो कि पूरी तरह गैरकानूनी है।
पीड़ित की मां का दर्द
पीड़ित की मां कहना है कि वो अपनी बेटी की दोबारा शादी करना चाहती है जिसके लिए हमें तलाक के कागजात की जरूरत है। हमें कोई रखरखाव या आधिकारिक कागजी कार्रवाई नहीं मिली है। इसके साथ ही पीड़ित महिला की मां का कहना है कि उसकी बेटी को न्याय मिलमा चाहिए। इसके साथ ही पीड़िता का कहना है कि वो चाहती है कि उसके शौहर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो ताकि यह दूसके के लिए नजीर बने।