Madhya Pradesh Tea seller: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव दिलचस्प होने वाले हैं, राज्य के रीवा जिले में चाय का ठेला लगाने वाला एक शख्स चुनाव मैदान में है, बताया जा रहा है कि रीवा में चाय का ठेला लगाने वाले राम चरण शुक्ला ने अब निकाय चुनाव में दावेदारी ठोक दी है वो मेयर का चुनाव लड़ेंगे।
इस दावे में उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चाय वाले होने का भी तर्क पेश किया है, उन्होंने कहा है कि अगर एक चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बनकर देश चला सकता है तो मैं भी रीवा नगर निगम को चला सकता हूं बताते हैं कि रामचरण शुक्ला कई सालों से समाजिक कार्यों से जुड़े रहे हैं।
शुक्ला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े हैं
उन्होंने कहा है कि शहर की मूलभूत समस्याओं को अपना चुनावी मुद्दा बनाते हुए वह चुनावी मैदान में उतरे हैं, जिसके लिए उन्होंने नामांकन भी दाखिल किया है शुक्ला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से भी जुड़े हैं
आप भी हैं चाय के 'जबरा फैन', तो जरा रुककर पहले पढ़ लीजिए ये खबर
... तभी से उनके मन में राजनीति में उतरने की इच्छा हिलोरें मारने लगी थी
रामचरण शुक्ला का कहना है कि जब नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने थे, तभी से उनके मन में राजनीति में उतरने की इच्छा हिलोरें मारने लगी थी उन्होंने सोचा कि यदि एक चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो वो मेयर क्यों नहीं चुने जा सकते।