नई दिल्ली: देश और दुनिया में गुरुवार (31 अक्टूबर) को कई घटनाएं सामने आई हैं, सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर देश ने उन्हें याद किया वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच 50-50 पर पेंच फंसा है। इन सबके बीच शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना है। राजधानी दिल्ली में हवा दिन पर दिन जहरीली होती जा रही है। शिक्षा विभाग ने स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी पर 2 नवंबर तक के लिए रोक लगा दी है। आइये नजर डालते हैं आज दिनभर की सुर्खियों पर-
Sardar Patel Birth Anniversary: 'सरदार पटेल का सपना हुआ साकार, 370 की स्थाई दीवार गिरा दी गई है'
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती पर देश ने उन्हें याद किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। सरदार पटेल की याद में देश भर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। पूरी खबर पढ़ें-
J-K और लद्दाख बने UT; चीन ने फिर उठाया सवाल, भारत ने भी दिया जवाब
चीन ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के भारत के फैसले का विरोध किया है। चीन ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर को दो संघ शासित प्रदेशों के रूप में विभाजन पर आपत्ति जताई और इसे गैरकानूनी और अमान्य बताया। पूरी खबर पढ़ें-
दिल्ली की हवा में सांस लेना हुआ दूभर, पिछले साल से भी ज्यादा खतरनाक स्तर पर पहुंची हवा की गुणवत्ता
हर साल राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर खूब हो हल्ला मचाया जाता है, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता दिन पर दिन बद से बदतर होती जा रही है। बुधवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई। हालात ऐसे हो गए हैं कि सड़कों पर कली गहरी धुंध छाई हुई है जिसके कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है। पूरी खबर पढ़ें-
शिवसेना विधायक दल के नेता बने एकनाथ शिंदे, आदित्य ठाकरे राज्यपाल से करेंगे मुलाकात
महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के बीच 50-50 पर पेंच फंसी है। एक तरफ बीजेपी का कहना है कि इस फॉर्मूले पर बातचीत हुई थी। लेकिन इस पर किसी तरह का फैसला नहीं हुआ था। इन सबके बीच शिवसेना ने एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता चुना है। पूरी खबर पढ़ें-
Pakistan: कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, 65 यात्रियों की मौत, कई घायल
पाकिस्तान के लियाकतपुर में गुरुवार सुबह एक यात्री रेलगाड़ी ( Karachi-Rawalpindi Tezgam Express) में आग लगने की वजह से 65 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई लोग इसमें घायल हो गए। कराची- रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में लगी भीषण आग से ट्रेन के तीन डिब्बे जलकर खाक हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ें-
करीना कपूर क्रिकेट में रचेंगी इतिहास, ये कमाल करने वाली बनेंगी पहली भारतीय एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर 1 नवंबर 2019 को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पुरुष और महिला दोनों की टी20 विश्व कप ट्रॉफी का अनावरण करेंगी। 2020 महिला वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट 21 फरवरी को शुरू होगा जबकि पुरुषों का टी20 विश्व कप 18 अक्टूबर से शुरू होगा। इस इवेंट में शामिल होते ही करीना कपूर क्रिकेट में इतिहास रच देंगी। पूरी खबर पढ़ें-