लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, IAF में राफेल विमान शामिल, कंगना केस में सुनवाई टली, पढ़ें 10 सितंबर की अहम खबरें

Updated Sep 10, 2020 | 20:28 IST

Hindi Samachar, News, 10 सितंबर 2020: भारतीय वायुसेना में राफेल लड़ाकू विमानों को औपचारिक तौर पर शामिल किया गया। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें-

Loading ...
10 सितंबर की बड़ी और प्रमुख खबरें

September 10 News: आज दिन भर की कुछ बड़ी खबरों को हम आपके सामने पेश कर रहे हैं। आज भारतीय वायुसेना में राफेल लड़ाकू विमानों को औपचारिक तौर पर शामिल किया गया। इसके साथ ही कंगना केस में जहां सुनवाई 22 सितंबर तक के लिए टाल दी गई है वहीं रिया चक्रवर्ती के बेल केस में फैसला शुक्रवार को आएगा। इसके अलावा ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्सीन के ट्रायल पर रोक के भारत में भी ट्रायल को रोक दिया गया है।  यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज ( गुरुवार, 10 सितंबर) के प्रमुख समाचार:-

IAF में औपचारिक रूप से शामिल हुए राफेल, राजनाथ सिंह ने देश के दुश्मनों को दी चेतावनी

फ्रांस से 29 जुलाई को भारत पहुंचे पांच राफेल लड़ाकू विमान गुरुवार को वायु सेना में औपचारिक रूप से शामिल हो गए। वायु सेना की ताकत बनने से पहले इन्होंने आसमान में गर्जना के साथ अपने करतब दिखाए। वायु सेना में औपचारिक रूप से शामिल करने से पहले इन विमानों की 'सर्वधर्म पूजा' पूजा हुई और इन्हें वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया।इस समारोह के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लारेंस पार्ली, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और वायु सेना प्रमुख बीकेएस भदौरिया मौजूद रहे। राफेल ने सुखोई-30 और जगुआर लड़ाकू विमानों के साथ मिलकर 'एरो' फॉर्मेशन बनाकर अपना हवाई करतब दिखाया। पढ़ें पूरी खबर

Oxford Astrazeneca: अब भारत में भी वैक्सीन के ट्रायल को रोका गया, डीजीसीई की थी आपत्ति​

कोरोना की महामारी से पूरी दुनिया प्रभावित है, कोरोना का सामना करने के लिए वैसे तो रूस ने स्पुतनिक वी वैक्सीन को अपने देश में लांच कर दिया है। लेकिन जिस वैक्सीन यानी ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका का इंतजार है उसके ट्रायल को रोक दिया गया है। वजह यह थी कि तीसरे दौर के ट्रायल के दौरान एक वालंटियर में साइड इफेक्ट्स देखे गए। इस खबर के बाद लोगों में निराशा छा गई। लेकिन शोधकार्य से जुड़े लोगों का कहना है कि ट्रायल के दौरान इस तरह के हालात का सामना करना पड़ता है। पढ़ें पूरी खबर

Kangana Ranaut Office Demolition: कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ मामले की हाईकोर्ट में सुनवाई 22 सितंबर तक टली


बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में BMC की तोड़फोड़ का मामला तूल पकड़ गया है,कंगना ने बीएमसी की तोड़फोड़ के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी।इस मामले में आज बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई थी जिसे कोर्ट ने 22 सितंबर के लिए टाल दिया है साथ ही हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि 22 सितंबर तक ऑफिस में ना तो कुछ तोड़ा जाएगा साथ ही ना ही कुछ और ही जोड़ा जाएगा।  पढ़ें पूरी खबर

RJD को बड़ा झटका, रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कद्दवार नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनका यह इस्तीफा राजद के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। सिंह कुछ दिनों से बीमार हैं और इन दिनों उनका इलाज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चल रहा है। एम्स में भर्ती कराए जाने के बाद राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने चिंता जताई थी। सिंह लालू यादव के करीबी एवं भरोसेमंद साथी माने जाते हैं। राजद नेता पत्र लिखकर लालू यादव से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अब वह पार्टी के साथ खड़े नहीं हो पाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

भारत के खिलाफ सीमा पार से ना-पाक हरकत, खालिस्‍तानियों को समर्थन दे रही पाकिस्‍तान की ISI

आतंकवादी गतिविध‍ियों को लेकर पाकिस्तान पहले ही बेनकाब हो चुका है और यह भी जाहिर है कि पाकिस्‍तान की भूमि से किस तरह जिहादी ताकतें भारत के खिलाफ गतिविधियां चला रही हैं। अब कनाडा के एक बड़े थिंक-टैंक ने खुलासा किया है कि पाकिस्‍तान किस तरह खालिस्‍तानी आतंकियों को भारत के खिलाफ बढ़ावा दे रहा है और उन्‍हें हर तरह का समर्थन व सहयोग मुहैया करा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

'वो शानदार खिलाड़ी है': शेन वॉटसन ने दिए संकेत, आईपीएल 2020 में ये खिलाड़ी ले सकता है रैना की जगह


आईपीएल 2020 से ठीक पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सबसे सफल गेंदबाज सुरेश रैना ने निजी कारणों से इस बार टूर्नामेंट ना खेलने का फैसला किया। उन्होंने अपना नाम वापस लिया और स्वदेश लौट गए। रैना शुरू (2008) से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ रहे हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं, ऐसे में ये टीम और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए बड़ा झटका है। अब सवाल ये उठा कि आखिर रैना की जगह कौन लेगा, कई नाम सामने आए हैं, वहीं टीम के धाकड़ ओपनर शेन वॉटसन ने संकेत दिया है कि कौन सा बल्लेबाज रैना की भरपाई कर सकता है। पढ़ें पूरी खबर

Loan Moratorium : सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 28 सितंबर तक जारी रहेगा लोन मोरेटोरियम, ब्याज माफी पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को 28 सितंबर तक लोन मोरेटोरियम का विस्तार देने के लिए अंतरिम आदेश दिया है। बैंकों को निर्देश दिया कि वे किसी भी लोन को तब तक नन पर्फोर्मिंग टैग न करें जब तक कि निर्देश ना मिले। शीर्ष अदालत ने पिछली बार मामले को स्थगित कर दिया था। केंद्र, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और बैंकों को एक साथ विचार करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था और कहा था कि मोरेटोरियम अवधि के दौरान ब्याज की छूट पर अपने रुख पर ठोस जवाब दाखिल करे। जस्टिस अशोक भूषण, सुभाष रेड्डी और एमआर शाह की शीर्ष अदालत वाली की बैंच ने अंतरिम आदेश पारित किया। पढ़ें पूरी खबर

एक्टर और पूर्व BJP सांसद परेश रावल चुने गए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के नए चेयरमैन

बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी के पूर्व सांसद परेश रावल को नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) का नया चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है। एनएसडी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी गई।एनएसडी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत के राष्ट्रपति ने जाने माने एक्टर और पद्मश्री परेश रावल को एनएसडी का चेयरमैन चुना है। एनएसडी परिवार नई ऊंचाईयों को हासिल करने में उनके मार्गदर्शन का स्वागत करता है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।