September 14 News: आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो चुका है। उससे पहले हुए कोविड 19 की जांच में कई सांसद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जेडीयू के वरिष्ठ नेता हरिवंश दोबारा राज्यसभा के उपसभापति चुने गए हैं। इसके अलावा कंगना रनौत और शिवसेना के बीच तकरार कम होना का नाम नहीं ले रही है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 14 सितंबर) के प्रमुख समाचार:-
संसद पर कोरोना का 'प्रकोप', महामारी की चपेट में मीनाक्षी लेखी सहित 25 सांसद
मीनाक्षी लेखी, अनंत कुमार हेगड़े, सत्यपाल सिंह सहित 25 सांसद कोरोना माहामारी की चपेट में आए हैं। लोकसभा के 17 और राज्यसभा के नौ सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि सोमवार से संसद के मानसून सत्र की शुरुआत हुई। पढ़ें पूरी खबर
सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन को जल्द तलब कर सकता है NCB
सूत्रों का कहना है कि ड्रग मामले की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जल्द ही सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और सिमोन खंबाटा को तलब कर सकता है। पढ़ें पूरी खबर
संसद का मानसून सत्र शुरू, पीएम मोदी बोले- सदन एकजुट भाव से जवानों के साथ खड़ा है
आज से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है जिसके हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने कहा हिक यह सत्र विशेष वातावरण में शुरू हो रहा है और इस दौरान कई अहम फैसले लिए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना केस 50 लाख के करीब, 79722 की जा चुकी है जान
देश में एक बार फिर 90 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आए हैं, जबकि 1100 से अधिक लोगों की जान गई है। बीते एक दिन में यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 92,071 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1,136 लोगों की जान गई है। इसके साथ ही यहां संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 48,46,428 हो गया है, जबकि मृतकों की संख्या 79,722 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
एसएंडपी ने भी कह दिया, 'भारत की अर्थव्यवस्था इस साल शून्य से 9% रहेगी नीचे'
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में 09 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया है। एसएंडपी ने सोमवार को 2020-21 के लिए भारत के वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर शून्य से 9 प्रतिशत नीचे कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
सुशांत सिंह राजपूत के ड्राइवर ने कहा- 'सारा अली खान के साथ गए बंगले में, मेरे सामने कभी नहीं लिए ड्रग्स
रिया चक्रवर्ती ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सामने दिए बयान में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लेते थे। अब सुशांत के ड्राइवर ने रिया के इन आरोपों को खारिज किया है। सुशांत के पूर्व ड्राइवर के मुताबिक एक्टर कभी भी ड्रग्स नहीं लेते थे। पढ़ें पूरी खबर
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ने चुनी अपनी सर्वश्रेष्ठ IPL 20 XI, एमएस धोनी को नहीं किया शामिल
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व चाइनामैन ब्रेड हॉग ने आईपीएल 2020 के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन किया है। हॉग ने केन विलियमसन को कप्तान चुना है। जानिए उन्होंने किस सुपरस्टार को नजरअंदाज किया। पढ़ें पूरी खबर