नई दिल्ली: सीबीएसई 10वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया। दोपहर में रिजल्ट घोषित कर दिया गया। लेकिन कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं उससे लग रहा है भारत जल्द ही ब्राजील को पीछे ढकेल देगा। इसके साथ ही राजस्थान की सियासत अभी भी गरम है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 15 जुलाई) के प्रमुख समाचार:
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020: 91.46 प्रतिशत रहा सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने बाजी मारी
सीबीएसई की 10वीं परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर के माध्यम से रिजल्ट घोषित होने की जानकारी दी। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है। सीबीएसई की 10वीं परीक्षा के परिणाम sarkariresult.com और Indiaresults.com पर भी देखे जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
एक दिन में आने वाले कोरोना केस की बढ़ी रफ्तार, ब्राजील को जल्द पार कर जाएगा भारत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले जहां 9 लाख के पार हो गए हैं, वहीं इस घातक संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 24 हजार से अधिक हो गई है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे नंबर पर है। संक्रमण के सबसे अधिक मामले जहां अमेरिका में हैं, वहीं दूसरे नंबर पर ब्राजील है। पढ़ें पूरी खबर
भारत- यूरोपीय यूनियन समिट में बोले पीएम, रिन्यूएबल उर्जा पर आगे बढ़ने की जरूरत
भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडिया-ईयू समिट में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को और बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और वो यूरोप से निवेश और प्रौद्योगिकी को आमंत्रित करते हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से मार्च में भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन को रद्द करना पड़ा था। लेकिन अच्छी बात .यह है कि हम वर्चुअल प्लेटफार्म के जरिए मिल रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
अशोक गहलोत का गंभीर आरोप-हॉर्स ट्रेंडिंग में BJP शामिल, हमारे पास सबूत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि उनकी सरकार गिराने के लिए भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त में जुटी है। इस हॉर्स ट्रेडिंग के कांग्रेस के पास सबूत हैं। गहलोत ने कहा कि उन्होंने कहा कि इससे अपने विधायकों को बचाने के लिए हमने उन्हें होटल में रखा। अगर ऐसा नहीं किया गया होता तो मानेसर जैसी स्थिति यहां पहले हो गई होती। बता दें कि सचिन पायलट के बगावती तेवर अपनाए जाने के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
भारत के बाद अमेरिका भी कर दे चीनी ऐप्स को बैन तो बन जाए बात, जासूसी नहीं कर पाएगा ड्रैगन
भारत के बाद अब अमेरिका में भी टिक-टॉक जैसे चीनी ऐप्स को बैन करने की मांग जोर पकड़ती जा रही है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री माइक पॉम्पिओ के बाद अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन ने भी इस पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि ये ऐप्स चीन सरकार द्वारा दुनियाभर में सर्विलांस और जासूसी को लेकर 'बड़ा उपकरण' रहे हैं और भारत के बाद अगर अमेरिका और कुछ अन्य यूरोपीय देश भी इस पर बैन लगा दें तो इससे चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के जासूसी के एजेंडे पर बड़ी चोट होगी। पढ़ें पूरी खबर
Reliance AGM Highlights: रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं AGM की मुख्य बातें, मुकेश अंबानी ने की कई घोषाणाएं
देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने बुधवार (15 जुलाई) को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं वार्षिक आम बैठक (Annual General Meeting) की। रिलायंस की इस लाइव एजीएम में 460 से अधिक शहरों और 41 देशों से 3.1 लाख लोग जुड़े थे। इस दौरान मुकेश अंबानी ने कई बड़ी घोषणाएं की। रिलायंस की एजीएम पहली बार ऑनलाइन हुई। एजीएम में रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और फाउंडर नीता अंबानी ने पहली बार भाषण दिया। पढ़ें पूरी खबर
महामारी के कारण अब भारत की इस क्रिकेट सीरीज का स्थगित होना भी तय
वेस्टइंडीज-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल हो चुका है, इसके बाद पाकिस्तान-इंग्लैंड सीरीज भी तय है लेकिन भारतीय फैंस का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण टीम इंडिया कब मैदान पर उतरेगी ये अब तक तय नहीं है। वैसे ही भारत की कई क्रिकेट सीरीज रद्द या स्थगित हो चुकी हैं, अब खबर है कि सितंबर में होने वाली भारत-इंग्लैंड सीमित ओवर क्रिकेट सीरीज भी स्थगित होगी और न्यूजीलैंड ए टीम का अगले महीने का दौरा कोविड-19 महामारी को देखते हुए स्थगित होना तय है। पढ़ें पूरी खबर
Sushant Singh Rajput death Case: सुशांत मामले में क्या सलमान खान से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस?
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना बीत चुका है। उन्होंने 14 जून को मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के मामले में मुंबई पुलिस लगातार जांच में जुटी है। पुलिस हर एंगल से इस केस की जांच कर रही है। पुलिस अब तक करीब तीन दर्जन लोगों से पूछताछ कर चुकी है। पिछले हफ्ते सलमान खान की एक्स मैनेजर रेश्मा शेट्टी से पुलिस ने पूछताछ की थी। इसके बाद से कहा जाने लगा कि सलमान खान से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है। पढ़ें पूरी खबर