लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 17 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jun 17, 2020 | 19:11 IST

Hindi Samachar, News, 17 जून 2020: देश में कोरोना के मामले 3 लाख 50 हजार से ऊपर पहुंच गए हैं, 11903 की मौत हो चुकी है।वहीं चीन के साथ लद्दाख में हुई हिंसक झड़प पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा बयान दिया है।

Loading ...
17 जून हिंदी समाचार- पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

नई दिल्ली: चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने चीन को भी कड़ा संदेश दिया है। वहीं कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कुल मामले 3,54,065 हो गए हैं, जबकि 11903 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में-  

PM मोदी ने चीन को दिया कड़ा संदेश, 20 जवानों की शहादत पर बोले- वे मारते-मारते मरे हैं

चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत शांति चाहता है लेकिन जब उकसाया जाता है तो भारत जवाब देने में सक्षम है। देश को इस बात पर गर्व होगा कि हमारे दिवंगत शहीद मारते-मारते मरे हैं। पढ़ें पूरी खबर

विदेश मंत्रालय की दो टूक-गलवान में जो कुछ हुआ वह चीन की सोची समझी चाल थी

लद्दाख के गलवान घाटी में हिंसा के बाद सीमा पर उपजे तनाव को कम करने की कोशिश शुरू हो गई है। बुधवार को भारत और चीन के विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर बातचीत हुई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी चीनी समकक्ष यांग यी के साथ पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर बातचीत की है। पढ़ें पूरी खबर

मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की बैठक : 'प्रत्येक करोना मरीज का उचित इलाज हो'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की। पीएम ने कहा कि प्रत्येक कोरोना मरीज का उचित इलाज करने की जरूरत है। देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम की यह छठवीं बैठक है। पढ़ें पूरी खबर

कोरोना समाचार 17 जून: कोरोना केस 3.5 लाख से ज्यादा, एक दिन में सबसे ज्यादा 2000 की मौत

कोविड-19 के लगातार बढ़ते मामले चिंता भी बढ़ा रहे हैं। आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं, जिसमें 1,55,227 एक्टिव केस हैं। इस बीमारी से 1,86,935 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 11903 लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है। वहीं एक ही दिन में 2003 लोगों की मौत हुई है, ये पहला मौका है जब देश में एक दिन में इतने कोरोना मरीजों की मौत हुई है। पढ़ें पूरी खबर

चीन के मुद्दे पर 19 जून को सर्वदलीय बैठक के क्या हैं मायने, यहां समझें

गलवान मुद्दे पर चर्चा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 19 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। अब यहां समझना जरूरी है कि सर्वदलीय बैठक बुलाने के क्या मतलब हो सकते हैं। चीन के साथ झड़प के बाद विपक्षी दल सरकार की नीयत पर सवाल उठा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

चीन के साथ हिंसक झड़प पर CSK के डॉक्टर ने किया आपत्तिजनक ट्वीट, हुए निलंबित

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने गलवान वैली में चीन के साथ हिंसक झड़प पर ट्वीट करने वाले अपने टीम के डॉक्टर को निलंबित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में करण जौहर, सलमान खान समेत 8 पर ब‍िहार में केस दर्ज

सुशांत स‍िंह राजपूत के आत्महत्‍या के मामले में ब‍िहार के एक कोर्ट में सलमान खान, करण जौहर समेत आठ लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। ये मुकदमा वकील सुधीर कुमार ओझा ने दर्ज कराया है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।