18 August News: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 27 लाख के पार चले गए हैं। अभी तक 19.77 लाख लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर अब 73.18 प्रतिशत है। उत्तर प्रदेश के चिकित्या स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (मंगलवार, 18 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-
देश में कोरोना के 55,079 नए मामले, कुल केस 27 लाख पार, 51,797 मौतें
देश में मंगलवार को कोविड-19 के 55,079 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले 27 लाख के पार चले गए। आंकड़ों के मुताबिक भारत में 24 घंटे की अवधि में किसी एक दिन में सर्वाधिक संख्या में मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उनकी यह संख्या 57,937 है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 51,797 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
'सभी जानते हैं सुशांत सिंह राजपूत की हत्या की गई थी'; बिहार के मंत्री के गंभीर आरोप
बिहार सरकार में मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा है कि हर कोई जानता है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई। इस हत्या के पीछे कौन है, ये भी लोग जानते हैं। पढ़ें पूरी खबर
पाकिस्तान को एक भी गलती पड़ेगी भारी, एयरफोर्स ने पश्चिमी मोर्चे पर LCA तेजस किया तैनात
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारतीय वायु सेना (IAF) ने बड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान सीमा के साथ पश्चिमी मोर्चे पर स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस को तैनात कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
अकाउंटेंट का खुलासा, रिया और श्रुति मोदी ही देख रहे थे सुशांत के पैसों की लेन-देन
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करीबी सहयोगी एवं उनके अकाउंटेंट रजत मेवाती ने सनसनीखेज दावे किए हैं। टाइम्स नाउ से खास बातचीत में रजत ने दावा किया कि रिया चक्रवर्ती और श्रुति मोदी सुशांत सिंह के वित्तीय लेन-देन को पूरी तरह से अपने नियंत्रण में ले लिया था। पढ़ें पूरी खबर
मुकेश अंबानी की संपत्ति में गिरावट, अब दुनिया के छठे सबसे अमीर आदमी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी दो स्थान नीचे फिसलकर अब दुनिया के छठे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, क्योंकि हाल के कुछ दिनों में उनकी प्रमुख कंपनी आरआईएल के शेयरों की कीमतों में गिरावट के बाद उनकी संपत्ति 78.3 अरब डॉलर हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
कंगना रनौत की भारत सरकार से अपील, वापस लिया जाए करण जौहर का पद्म श्री सम्मान
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से एक्ट्रेस कंगना रनौत कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म समेत कई मुद्दों को लेकर काफी मुखर हैं। कंगना ने इस मामले में सेलेब्स पर निशाना साधने से भी परहेज नहीं किया है। वह कई बार फिल्ममेकर करण जौहर पर भी हमला बोल चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर
रोहित शर्मा को मिलेगा खेल रत्न, हो गई घोषणा
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा को इस साल राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस बात की मंगलवार को आधिकारिक पुष्टि हो गई है। पढ़ें पूरी खबर