लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 19 अगस्त का हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Aug 19, 2020 | 19:31 IST

Hindi Samachar, News, 19 अगस्त 2020: सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को सीबीआई को सौंप दिया है। वहीं दिल्ली में मूसलाधार बारिश से राहत और आफत दोनों मिली हैं। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरे

Loading ...
19 अगस्त की बड़ी और प्रमुख खबरें

19 August News: सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 'अस्वाभाविक मृत्यु' के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवती के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में चल रही सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी है। वहीं दिल्ली और एनसीआर में भारी बारिश हुई है, जिससे गुरुग्राम में निचले स्थानों पर जलजमाव हो गया और यातायात ठहर गया। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 27,67,273 हो गए हैं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 18 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला- सुशांत केस की जांच करेगी CBI

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत मौत मामले की जांच सीबीआई को करने की इजाजत दे दी है। शीर्ष अदालत ने मुंबई पुलिस को मामले के सभी दस्तावेज एवं साक्ष्य सीबीआई को सौंपने का आदेश दिया है। पढ़ें पूरी खबर

'केस CBI को सौंपने से रिया चक्रवर्ती की इच्छा पूरी हुई', जानिए SC ने और क्या कहा

सुशांत सिंह मौत मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने के अपने फैसले में सप्रीम कोर्ट ने कई अहम टिप्पणियां की हैं। शीर्ष अदालत ने बुधवार को कहा कि रिया चक्रवर्ती के लिए यह चाहा गया फैसला होगा क्योंकि उन्होंने अपनी अर्जी में इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली-एनसीआर में बारिश बनी आफत, कई जगहों पर जलजमाव, कहीं लगा भारी जाम, देखें PHOTOS

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से घनघोर बारिश हुई। अभी भी कई इलाकों में बारिश हो रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार सुबह तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई जिससे कई इलाकों में पानी भर गया और इससे यातायात भी बाधित हुआ। पढ़ें पूरी खबर

किसानों को राहत देने का फैसला, केंद्रीय कैबिनेट ने गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी करने की दी मंजूरी, VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार (19 अगस्त) को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में गन्ना किसानों को राहत देने के लिए का फैसला लिया गया। केंद्रीय कैबिनेट ने वर्ष 2020- 21 के लिए गन्ने के उचित एवं लाभकारी मूल्य को 10 रुपए बढ़ाकर 285 रुपए प्रति क्विंटल करने की मंजूरी दी। पढ़ें पूरी खबर

नौकरी ढूंढ रहे युवाओं को मोदी सरकार का तोहफा, अब एक ही जगह होगा 'कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट'

मोदी कैबिनेट ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि नौकरी के लिए युवाओं को बहुत परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। कई भर्ती एजेंसियां हैं, ऐसे में हर एजेंसी के लिए परीक्षा देने के लिए कई जगह जाना पड़ता है। अब नैशनल रिक्रूटमेंट एंजेसी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लेगी। पढ़ें पूरी खबर

धोनी के लिए विदाई मैच का आयोजन करने को तैयार बीसीसीआई, बस इस चीज का इतंजार

बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी को विदाई मैच देने पर हामी भर दी है। धोनी ने 15 अगस्त को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। पढ़ें पूरी खबर

काम नहीं मिलने पर ऐसी हालत में पहुंच गए थे बॉबी देओल, बताया मुश्किल वक्त में खुद को कैसे संभाला

एक्टर बॉबी देओल कुछ साल पहले काम नहीं मिलने की वजह से शराब की लत का शिकार हो गए थे। उन्होंने बताया कि मुश्किल वक्त में खुद को कैसे संभाला। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।