नई दिल्ली : यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शनिवार, 2 जनवरी) के प्रमुख समाचार :
डॉ. हर्षवर्धन ने कहा- पहले चरण में 1 करोड़ हेल्थकेयर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को फ्री वैक्सीन
कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि देश के लोगों के लिए वैक्सीन फ्री होगी। दरअसल उनसे सवाल किया गया था कि क्या वैक्सीन फ्री होगी या लोगों को कीमत देनी पड़ेगी, जैसे दिल्ली में फ्री है, तो हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली में भी, सारे देश में फ्री होगी। उन्होंने बाद में ट्वीट कर कहा, 'कोविड 19 टीकाकरण के प्रथम चरण में में देशभर में 1 करोड़ हेल्थकेयर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी। जुलाई तक अंतिम प्राथमिकता वाले 27 करोड़ लाभार्थियों को कैसे टीका लगाया जाना है इसका विवरण दिया जाएगा।' पढ़ें पूरी खबर
वुडलैंड अस्पताल की सीईओ ने बताया, कैसी है सौरव गांगुली की हालत
शनिवार को बीसीसीआई अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोलकाता में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने की खबर ने क्रिकेट प्रेमियों को हिला कर दिया। उन्हें आनन-फानन में कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया था। ऐसे में हर किसी को सौरव की तबीयत की चिंता सता रही थी। शुरुआती रिपोर्ट्स में बताया गया कि दिल का दौरा पड़ने के बाद आज शाम उनकी एंजियोप्लास्टी की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का अजीबोगरीब बयान, बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगा सकते
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि वो बीजेपी की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे क्योंकि बीजेपी की वैक्सीन में उन्हें भरोसा नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब अपनी सरकार आएगी तो सबको वैक्सीन लगवाएंगे। उनके इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई है। अखिलेश यादव के बयान की चारों तरफ आलोचना हो रही हैं। बीजेपी का कहना है कि एक पढ़ा लिखा शख्स अफवाहबाज कैसे हो सकता है। अखिलेश यादव जैसा शख्स इस तरह की बातें कैसे कर सकता है, राजनीति अपनी जगह है, इस तरह से जिम्मेदार लोग जब कुछ बोलते हैं तो उसका संदेश खराब जाता है। पढ़ें पूरी खबर
भारतीय फौज की हिम्मत को कोई बाधा तोड़ नहीं सकती, सीडीएस बिपिन रावत का चीन को संदेश
चीफ ऑफ डिफेंस बिपिन रावत ने कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर कहा कि हमारी फौज के हौसले इतने बुलंद है कि उनकी राह में कोई बाधा आ ही नहीं सकती है। वो चीन की सीमा से लगे अरुणाचल प्रदेश और असम में सैन्य चौकियों का दौर किया। बिपिन रावत ने कहा कि हमारी फौज दुनिया की पेशेवर सेना है, सबसे बड़ी बात यह है कि हम सब अपने फर्ज के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर
ग्लोबल लीडर्स में 'पीएम मोदी' की सर्वाधिक स्वीकृति, जेपी नड्डा से लेकर राजनाथ सभी ने सराहा
विश्व के नेताओं के कार्यकाल में उनकी स्वीकृति पर नजर रखने वाली फर्म 'मॉर्निंग कंसल्ट' (Morning Consult Survey) के एक सर्वेक्षण के मुताबिक 55 प्रतिशत ‘स्वीकृति रेटिंग’ के साथ मोदी (PM Modi) विश्व के नेताओं में शीर्ष पर हैं, सर्वे के मुताबिक 75 प्रतिशत लोगों ने मोदी का समर्थन किया, जबकि 20 प्रतिशत ने उन्हें स्वीकार नहीं किया, जिससे उनकी कुल स्वीकृति रेटिंग 55 रही, जो सबसे अधिक है। पढ़ें पूरी खबर
26/11 मुंबई हमले का साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी गिरफ्तार, पाकिस्तान की कार्रवाई या चाल?
मुंबई में 26/11 हमले के साजिशकर्ता जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान में गिरफ्तार किए जाने की रिपोर्ट सामने आ रही है। उसे आतंकवाद के वित्तपोषण मामले में गिरफ्तार किया गया है। लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर जकीउर रहमान लखवी पाकिस्तान स्थित उन आतंकियों में शामिल है, जिसने मुंबई में 26 नवंबर, 2008 को हुई आतंकी वारदात की साजिश रची थी, जिसमें 166 लोगों की जान चली गई, जबकि सैकड़ों घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर
प्रोटोकॉल उल्लंघन मामले 5 खिलाड़ियों को किया गया आइसोलेट, दोनों बोर्ड से शुरू की जांच
भारतीय खिलाड़ियों के कथित तौर पर बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच शुरू कर दी है। ऐसे में कथित तौर पर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले पांच भारतीय खिलाड़ियों को आइसोलेट कर दिया गया है। दोनों क्रिकेट बोर्ड इस बात की जांच में जुट गए हैं कि लंच के लिए बाहर गए खिलाड़ियों ने बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है या नहीं। पढ़ें पूरी खबर
शाहरुख खान ने खास अंदाज में फैंस को किया न्यू ईयर विश, बताया बड़े पर्दे पर कब होगी वापसी
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के फैंस लंबे अरसे से उनकी फिल्म इंतजार कर रहे हैं। फैंस ने 'किंग खान' को दो साल पहले बड़े पर्दे पर देखा था। ऐसे में शाहरुख ने नए साल के मौके पर फैंस को खुशखबरी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर एक तरफ फैंस को नए साल की बधाई दी तो दूसरी तरफ बड़े पर्दे पर वापसी को लेकर भी हिंट दिया। सुपरस्टार ने बताया कि उनकी इस साल फिल्म रिलीज होने जा रही है। बता दें कि शाहरुख इस वक्त अपनी अगली फिल्म 'पठान' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म की काफी समय से चर्चा हो रही है। पढ़ें पूरी खबर