September 2 News: मोदी कैबिनेट ने नियुक्ति के बाद सिविल सेवाओं में कार्मिकों की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय सिविल सेवा क्षमता विकास कार्यक्रम 'मिशन कर्मयोगी' को मंजूरी दे दी। वहीं सरकार ने पबजी समेत 118 अन्य मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत केस में एक बार फिर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सनसनीखेज खुलासा किया है। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 1 सितंबर) के प्रमुख समाचार:-
भारत सरकार ने पबजी समेत 118 चीनी ऐप्स पर लगाए प्रतिबंध
भारत सरकार ने PUBG समेत 118 अतिरिक्त चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन्हें संप्रभुता, अखंडता और रक्षा के लिए खतरनाक मानते हुए इन पर पाबंदी लगाई गई है। ये सभी प्रतिबंधित ऐप चीन से जुड़ी कंपनियों के हैं। पढ़ें पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर के लिए राजभाषा बिल लाने की मंजूरी, मिशन कर्मयोगी योजना को हरी झंडी
प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं, सबहसे महरत्वपूर्ण केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के लिए राजभाषा बिल लाने की मंजूरी दी है। साथ ही कर्मयोगी योजना को भी सरकार ने मंजूरी दे दी है, लोक सेवकों (सिविल सर्विस) के लिए बनाए गए इस राष्ट्रीय कार्यक्रम का खासा महत्व है। पढ़ें पूरी खबर
7 सितंबर से इस-इस समय चलेगी दिल्ली मेट्रो, इन-इन नियमों को रखना होगा ध्यान में
7 सितंबर से दिल्ली मेट्रो फिर से चलने लग जाएगी। शुरू में मेट्रो सुबह 7 से 11 और फिर दोपहर 4 से रात 8 बजे तक ही चलेगी। 12 सितंबर से मेट्रो सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलने लगेगी। 7 सितंबर को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन, समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर चालू हो जाएगी। पढ़ें पूरी खबर
सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा, कुछ लोग नहीं कर सकते थे मुकाबला, लिहाजा सुशांत को हटा दिया
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई के साथ साथ ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जांच कर रही है। इस बीच बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सनसनीखेज दावा किया है। सुब्रमण्यम स्वामी ट्वीट के जरिए कहते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या के पीछे दो वजह हैं। पहला- सुशांत सिंह राजपूत एक इंडिपेंडेंट और प्रतिभावान शख्स उसे बॉलीवुड का कॉकस इग्नोर नहीं कर सकता था। पढ़ें पूरी खबर
कोरोना के 78 हजार से ज्यादा नए केस, अब तक 66,333 मौतें, 29 लाख से ज्यादा हुए ठीक
भारत में कोरोना वायरस के 78,357 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जबकि 24 घंटों में संक्रमण से 1045 मौतें हुई है। इन आंकड़ों के साथ ही देश में COVID-19 के मामले बढ़कर 37,69,524 हो गए हैं जिनमें 8,01,282 सक्रिय मामले शामिल हैं। इनमें 29,019,09 ठीक या डिस्चार्ज भी हुए हैं। इसके अलावा कोविड से अब तक देशभर में 66,333 मौतें हो चुकी हैं। पढ़ें पूरी खबर
लोन मोरेटोरियम पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ब्याज पर ब्याज लेकर ईमानदार कर्जदारों को दंडित नहीं कर सकते
लोन मोरेटोरियम को लेकर सुप्रीम कोर्ट में बुधवारको फिर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बैंक लोन पुनर्गठन के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन वे कोरोना वायरस महामारी के दौरान किस्तों को मोरेटोरियम की योजना के तहत EMI भुगतान टालने के लिए ब्याज पर ब्याज लेकर ईमानदार कर्जदारों को दंडित नहीं कर सकते। पढ़ें पूरी खबर
क्या टीम में लौटेंगे रैना, चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक श्रीनिवासन बोले- वो मेरे बेटे की तरह है लेकिन..
अपनी टीम को छोड़कर बीच में ही स्वदेश लौटने वाले सुरेश रैना ने वापसी के संकेत दिए, तो इस पर टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने अपना बयान दिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शुरू में रैना के जाने से नाराज थे लेकिन बाद में वह थोड़े नरम हो गये। पढ़ें पूरी खबर
सुशांत के बहन प्रियंका से नहीं थे तल्ख रिश्ते, मौत से एक महीने पहले इंवेस्टमेंट में बनाया था नॉमिनी
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दो महीने से अधिक बीत चुका है। एक तरफ जहां सुशांत की मौत अभी तक एक रहस्य बनी हुई है तो दूसरी ओर मामले में आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती ने दावा किया था कि दिवंगत एक्टर के अपने परिवार और बहनों से अच्छे रिश्ते नहीं थे। पढ़ें पूरी खबर