Aaj ke samachar: भारत में लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के दैनिक नए मामलों की संख्या 60,000 से नीचे रही। कोरोना वायरस संक्रमण के 54,044 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 76,51,107 तक पहुंच गए। वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर पंचायती राज अधिनियम,1989 को केंद्र शासित प्रदेश में लागू करने की मंजूरी दे दी। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (बुधवार, 21 अक्टूबर ) के प्रमुख समाचार :
30 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा बोनस, केंद्रीय कैबिनेट ने 3700 करोड़ रुपए किए मंजूर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए 3,700 करोड़ रुपए के बोनस को मंजूरी दी, इससे चालू त्योहारी सीजन के दौरान डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। कैबिनेट के फैसले के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि इस कदम से 30 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को फायदा होगा। पढ़ें पूरी खबर
रैली में लगे 'लालू जिंदाबाद' के नारे, गुस्साए नीतीश ने कहा- हल्ला मत करो, नहीं देना वोट तो मत दो
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनावी जनसभा में उस समय गुस्सा हो गए, जब कुछ लोगों ने 'लालू जिंदाबाद' के नारे लगाए। इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हल्ला मत करो, वोट नहीं देना है तो मत दो। पढ़ें पूरी खबर
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 32 खिलाड़ियों का होगा सिलेक्शन, परिवार वालों को अनुमति नहीं: रिपोर्ट
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) जल्द ही आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर सकता है, लेकिन यह विशाल स्क्वाड होने वाला है। रिपोर्ट है कि सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए 32 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
संजय दत्त ने दी कैंसर को मात, बच्चों के जन्मदिन पर फैन्स को सुनाई ये खबर
संजय दत्त ने कैंसर को मात दे दी है। आज अपने जुड़वां बच्चों के जन्म दिन पर उन्होंने खुद ये खबर शेयर की है। इसी के साथ ही संजय दत्त ने अपने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया। पढ़ें पूरी खबर
ताइवान के साथ ट्रेड डील की चर्चा से चिढ़ा चीन? अपने खिलाफ भारत के नए मोर्चे से घबराया
ताइवान लंबे समय से कारोबार शुरू करने के लिए भारत से आग्रह करता आया है लेकिन भारत इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए कोई औपचारिक वादा उससे नहीं किया है। पढ़ें पूरी खबर
दुर्गा पंडालों में इस बार आगंतुकों को अनुमति नहीं, सिंदुर खेला भी नहीं होगा, कोलकाता HC का बड़ा फैसला
पंडाल में एक दिन के अंदर कितने लोग प्रवेश करेंगे इसकी जानकारी पूजा समितियों को सुबह आठ बजे तक देनी होगी। छोटे पूजा मंडल में एक दिन में अधिकतम 15 लोगों और बड़े पूजा पंडाल में 45 लोगों के जाने की अनुमति होगी। पढ़ें पूरी खबर
लद्दाख में तनाव के बीच आज पुलिस स्मृति दिवस, गृह मंत्री ने 1959 के चीनी घात की याद दिलाई
राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस दिवस के अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच मौजूदा तनाव को देखते हुए इसे काफी अहम माना जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर