लाइव टीवी

Hindi Samachar, News, 22 फरवरी:कांग्रेस के हाथ से फिसला पुडुचेरी,पश्चिम बंगाल में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी

Updated Feb 22, 2021 | 19:27 IST

Hindi Samachar, News,22 फरवरी: सीएम नारायणसामी सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में रैली को संबोधित किया, पढें अहम खबरें

Loading ...
22 फरवरी की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हुगली में रैली को संबोधित करते हुए सत्तारूढ ममता सरकार को निशाने पर लिया, वहीं पुडुचेरी में मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए इसके अलावा दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर की डेड बॉडी मुंबई के एक होटल में मिली, यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (सोमवार, 22 फरवरी) के प्रमुख समाचार :-

Puducherry : कांग्रेस के हाथ से फिसला पुडुचेरी, फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित नहीं कर पाए नारायणसामी
मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी सोमवार को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान अपना बहुमत साबित नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अब अगले चुनाव का सामना करेगी। इससे पहले विधानसभा में हंगामा देखने को मिला औऱ कांग्रेस के विधायक सदन से बाहर निकल गए। पढ़ें पूरी खबर-

'कोई डरा और दबा नहीं पाएगा'; PM मोदी ने बताया BJP कैसा 'सोनार बांग्ला' बनाएगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के हुगली में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यहां भाजपा की सरकार बनने पर ऐसा बंगाल होगा जहां विकास सभी का होगा, तुष्टिकरण किसी का नहीं होगा। पढ़ें पूरी खबर-

दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर की डेड बॉडी मुंबई के एक होटल में मिली, सुसाइड की आशंका
मुंबई से एक बड़ी खबर सामने आई है बताया जा रहा है कि वहां एक होटल में एक लोकसभा सांसद का शव मिला है, बताया गया है कि ये डेड बॉडी दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर की है जो मुंबई के एक होटल से मिली है। इस घटना के बाद वहां सनसनी फैल गई। पढ़ें पूरी खबर-

अभी पाकिस्तान पर बना रहेगा FATF का 'ग्रे लिस्ट' का साया! यूएस-फ्रांस की है टेढ़ी नजर
पाकिस्तान अपने सहयोगी देशों चीन एवं तुर्की की मदद से इस सूची से निकलने की कोशिश करेगा लेकिन रिपोर्टों की मानें तो यूरोप के कई देश इस्लामाबाद के खिलाफ अपना स्टैंड लेने के लिए तैयार हैं। पढ़ें पूरी खबर-

INDvENG: ईशांत शर्मा तीसरे टेस्ट में ये धांसू रिकॉर्ड कर लेंगे अपने नाम, कपिल देव के बाद कोई नहीं कर पाया ऐसा
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा हैं इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीसरे टेस्ट के दौरान इतिहास रचने के लिए तैयार हैं। ईशांत ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन वह लगातार आगे बढ़ते गए। ईशांत जब मोटेरा में उतरेंगे तो एक धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। पढ़ें पूरी खबर-

जेल में रहकर 10वीं की परीक्षा देंगे अभिषेक बच्चन, जारी हुआ दसवीं का फर्स्ट लुक
अभिषेक बच्चन पिछले तीन साल से बड़े पर्दे से दूर हैं। हालांकि, उनकी वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म में रिलीज हो रही है। अब जूनियर बच्चन जल्द ही फिल्म दसवीं में नजर आने वाले हैं। पढ़ें पूरी खबर-

'ये हम हैं, ये हमारा लट्ठ है और ये हमारी पावरी हो रही है', जयपुर पुलिस सबक सिखाने वाला वीडियो 
पाकिस्तानी 'पावरी गर्ल' दानानीर मोबीन का एक वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि भारत में भी इसे लेकर लाखों वीडियो और मीम्स बन चुके हैं और इनमें से कई वायरल भी हो रहे हैं। आमजन से लेकर सलेब्स तक 'पावरी हो रही है।' पढ़ें पूरी खबर-

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।