23 August News: कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व को लेकर दो गुट बन गए हैं। एक गुट गांधी परिवार में आस्था दिखा रहा है तो दूसरा गुट आमूलचूल बदलाव की मांग कर रहा है। कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक से पहले सोनिया गांधी के भी अंतरिम अध्यक्ष छोड़ने की खबर आई है। वहीं भारत में कोविड-19 के मामले रविवार को 30 लाख के आंकड़े को पार कर गए। इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा है कि एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में लड़ेगा। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 23 अगस्त) के प्रमुख समाचार:-
CWC की बैठक से पहले सोनिया गांधी का बड़ा फैसला, छोड़ देंगी अंतरिम अध्यक्ष का पद!
कांग्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष का पद छोड़ देंगी। सोमवार को होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक से पहले कांग्रेस को लेकर ये बड़ी खबर सामने आई है। पढ़ें पूरी खबर
नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA लड़ेगा चुनाव, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले- विपक्ष के पास नहीं है दृष्टि
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रविवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी घटक दल मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीत हासिल करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
देश में कोरोना के कुल मामले 30 लाख पार, 23 लाख करीब ठीक, 56,706 मौतें
देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 70 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि 900 से अधिक लोगों की जान गई है। देश में संक्रमण के कुल मामले अब 30,44,941 हो गए हैं, जिनमें से 7,07,668 एक्टिव केस हैं, जबकि 22,80,567 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की कुल संख्या अब 56,706 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर
पीएम मोदी की मोर के साथ खास दोस्ती, शेयर किया ये स्पेशल वीडियो
प्रधानमंत्री मोदी का प्रकृति के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है जिसका जिक्र वो पहले भी कई बार कर चुके हैं। इस बार उन्होंने एक ऐसा वीडियो साझा किया है जिसमें वो मोर को खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
चीन को बड़ा झटका, सऊदी अरब ने 10 अरब डॉलर की डील पर लगाया ब्रेक
सऊदी अरब की तेल कंपनी अरामको ने चीन के साथ यह करार किया था, जिसे अब निलंबित कर दिया गया है। इसे चीन के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर
करीबी दोस्त का चौंकाने वाला खुलासा- 'रिया के पिता करते थे सुशांत सिंह राजपूत को दवाइयां सप्लाई'
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद उनके करीबी कई खुलासे कर रहे हैं। अब सुशांत और रिया चक्रवर्ती की दोस्त के मुताबिक- 'रिया सुशांत को भूत प्रेत की कहानी सुनाया करती थीं।' सुशांत की दोस्त के मुताबिक रिया के पिता सुशांत की दवा सप्लाई किया करते थे। पढ़ें पूरी खबर
आईसीसी ने इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों को किया हॉल ऑफ फेम में शामिल
आईसीसी ने रविवार को वर्चुअल समारोह में तीन पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों जैक कैलिस, जहीर अब्बास और महिला क्रिकेटर लिसा स्टालेकर को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया। पढ़ें पूरी खबर