लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 26 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jun 26, 2020 | 21:19 IST

Hindi Samachar, News, 26 जून 2020: देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 5 लाख के करीब पहुंच गई है, वहीं दिल्‍ली में अब स्‍कूल 31 जुलाई तक बंद रहेंगे।

Loading ...
26 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख के करीब पहुंच गया है,, जबकि संक्रमण से 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यहां स्‍कूल 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया है वहीं लद्दाख में एयरफोर्स ने अपनी गश्त बढ़ाई है, सुखोई व चिनूक ने उड़ान भरी है, यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में-

Coronavirus News Updates: देश में कोरोना मामले 5 लाख के करीब पहुंचे, 15 हजार से अधिक लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 5 लाख के करीब पहुंच गए हैं। देश में कोरोना सैंपल की टेस्टिंग क्षमता भी बढ़कर 2 लाख 15 हजार प्रतिदिन से अधिक हो गई है। केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा संक्रमण पर काबू पाने के तमाम उपाय किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। कोरोना से मरने वालों के आंकड़े की बात करें तो भारत में अभी तक 15 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। पढ़ें अपडेट्स-

दिल्‍ली में कोरोना का कहर, अब 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्‍कूल

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने यहां स्‍कूल 31 जुलाई तक बंद रखने का फैसला किया है। स्‍कूलों में अभी गर्मी की छुट्टियां हैं, जिसके बाद स्‍कूल जुलाई में खुलने के कयास लगाए जा रहे थे। यहां स्‍कूल मार्च से ही बंद हैं, जब कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आने लगे थे। छात्रों के स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए सरकार ने स्‍कूल बंद कर दिए थे। पढ़ें पूरी खबर-

लद्दाख में एयरफोर्स ने बढ़ाई अपनी गश्त, सुखोई व चिनूक ने भरी उड़ान

भारत औऱ चीन के बीच पिछले काफी समय से तनाव चल रहा है। यह तनाव उस समय और अधिक हो गया जब गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प के दौरान 20 से अधिक सैनिक शहीद हो गए। हालांकि इस दौरान चीन के 40 से अधिक सैनिक हताहत/घायल हुए। इस तनातनी के बीच भारत की तीनों सेवाएं बिल्कुल चौकस हैं वायुसेना ने लद्दाख में अपनी गश्त बढ़ा दी है। पढ़ें पूरी खबर-

Glasgow news: स्‍कॉटलैंड के ग्‍लासगो सिटी सेंटर में चाकूबाजी की घटना, तीन लोगों की मौत

स्‍कॉटलैंड की ग्‍लासगो सिटी में शुक्रवार को चाकूबाजी की घटना हुई है, जिसमें तीन लोगों की मौत की रिपोर्ट सामने आ रही है। माना जा रहा है कि पुलिस ने संदिग्‍ध हमलावर को मार गिराया है। 'बीबीसी' की रिपोर्ट के मुताबिक, स्‍कॉटिश पुलिस फेडरेशन ने एक पुलिस अधिकारी को चाकू लगने की पुष्टि की है। पढ़ें पूरी खबर-

सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम से कहा- 'मैं तुम्हे मार डालूंगी'

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज व उनके नए कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड रवाना होने से पहले इंस्टाग्राम पर अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक के साथ इंस्टाग्राम चैट की। इस लाइव बातचीत के दौरान कई चीजों पर चर्चा हुई और बीच-बीच में कुछ मस्ती भी हुई जहां बाबर आजम से शोएब मलिक ने एक सवाल पूछा। सवाल था कि- तुम्हारी पसंदीदा भाभी कौन हैं? पढ़ें पूरी खबर-

'मेरे लिए खड़े होकर रोओ मत'- सुशांत के स्कूल का भावुक पोस्ट, शेयर की पुरानी यादगार तस्वीरें

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं लेकिन अभिनेता की याद और उनके इतनी जल्दी चले जाने का दर्द लोगों के दिलों से जाने का का नाम नहीं ले रहा है। उनके असामयिक निधन ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लगातार उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और अब पटना में उनके स्कूल ने अपने पूर्व छात्र को एक सुंदर और भावनात्मक श्रद्धांजलि दी है। पढ़ें पूरी खबर-

डेनमार्क की पीएम को तीसरी बार टालनी पड़ी अपनी शादी, कोरोना नहीं यह बनी वजह

आम लोगों की शादी का टलना बड़ी बात नहीं होती है लेकिन किसी देश के प्रमुख की शादी अगर-अगर बार टलती रहे तो वह चर्चा का विषय बन जाती है। डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडेरिक्सन के साथ पिछले कुछ समय से ऐसा ही हो रहा है। फ्रेडेरिक्सन की शादी की तारीख तय हो गई थी लेकिन उन्हें तीसरी बार अपनी शादी टालनी पड़ी है। पढ़ें पूरी खबर-
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।