लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 26 जुलाई हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jul 26, 2020 | 19:02 IST

Hindi Samachar, News, 26 जुलाई 2020: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 14 लाख के करीब पहुंच चुके हैं, जबकि मृतकों की संख्‍या 32 हजार के पार हो गई है। यहां पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें:

Loading ...
रविवार की ताजा और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं आज सेना ने 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर देश की जीत के 21 साल पूरे होने के अवसर पर 'ऑपरेशन विजय' के नायकों को याद किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सबसे पहले कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (रविवार, 26 जुलाई) के प्रमुख समाचार:-

देश में कोरोना के मामले 14 लाख के करीब, 48 हजार से ज्यादा नए मामले

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब 14 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान यहां एक बार फिर 48 हजार से अधिक केस सामने आए हैं। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते एक दिन में यहां कोरोना संक्रमण के 48,661 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 705 लोगों की जान गई है। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर अब 13,85,522 हो गए हैं, जिनमें से 4,67,882 एक्टिव केस हैं, जबकि 8,85,577 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्‍या अब 32,063 हो गई है। पढ़ें पूरी खबर

आजकल, युद्ध केवल सीमाओं पर ही नहीं, देश में भी कई मोर्चों पर लड़ा जाता है: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा, 'कारगिल विजय दिवस पर, हम अपने सशस्त्र बलों के साहस और दृढ़ संकल्प को याद करते हैं, जिन्होंने 1999 में हमारे राष्ट्र की लगातार रक्षा की।' पढ़ें पूरी खबर

'आपका पराक्रम पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा', कारगिल के रणबांकुरों को पीएम मोदी, रक्षा मंत्री ने किया याद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत को मिली जीत की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर सशस्त्र बलों को रविवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उनकी वीरता पीढ़ियों को प्रेरित कर रही है। भारतीय सैनिकों के कारगिल की चोटियों से पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने के बाद 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध को समाप्त घोषित किया गया था। पढ़ें पूरी खबर

क्‍या है जैविक युद्ध, भारत के खिलाफ जिसकी तैयारियों में जुटे हैं चीन-पाकिस्‍तान

दुनियाभर में जब कोरोना वायरस संक्रमण से तबाही मची है और इसे लेकर चीन पर उंगली उठ रही है, बीजिंग को लेकर एक और चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इसमें दावा किया गया है कि चीन इन दिनों अपनी जैविक हथियार क्षमता को उन्‍नत बनाने में जुटा है और इसके लिए उसने पाकिस्‍तान से भी हाथ मिलाया है। पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश: एक दिन में 71,881 कोरोना जांच, योगी सरकार ने बनाया नया रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 3260 नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। प्रदेश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 23,921 है। अभी तक 41,641 मरीज कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। राज्य में कोरोना से अभी तक 1426 मौतें हुई हैं। हालांकि राज्य में लगातार टेस्टिंग भी बढ़ रही है, जिससे नए मामले सामने आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

ए आर रहमान ने फिर 'बॉलीवुड गैंग' पर साधा निशाना, लिखा- 'गुजरा वक्त लौटकर नहीं आता'

ए आर रहमान ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि बॉलीवुड में एक गैंग उनके खिलाफ काम कर रहा है। अब ए आर रहमान ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर इस गैंग पर निशाना साधा है। पढ़ें पूरी खबर

सुनील गावस्‍कर चाहते हैं कि 2023 विश्‍व कप तक बीसीसीआई अध्‍यक्ष बने रहे सौरव गांगुली

टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर चाहते हैं कि सौरव गांगुली 2023 विश्‍व कप तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्‍यक्ष पद पर बरकरार रहे। सुप्रीम कोर्ट अगले महीने सौरव गांगुली और बीसीसीआई सचिव जय शाह की याचिका पर सुनवाई करने वाली है। बोर्ड को दोनों के कार्यकाल 2025 तक बढ़ने की उम्‍मीद है। पढ़ें पूरी खबर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।