लाइव टीवी

Aaj Ki Taza Khabar, 27 जून हिंदी समाचार बुलेटिन: दिनभर की बड़ी खबरें, यहां पढ़ें

Updated Jun 27, 2020 | 18:11 IST

Hindi Samachar, News, 27 जून 2020: देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 5 लाख से उपर पहुंच गई है,  PM मोदी ने कोरोना पर कहा कि  लॉकडाउन और सरकार के कई कदमों से भारत बेहतर स्थिति में है।

Loading ...
27 जून की बड़ी और प्रमुख खबरें

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आंकड़ा 5 लाख से ऊपर पहुंच गया है, वहीं इस बीमारी के चलते मौतों की संख्या भी 15685 हो चुकी है, अब तक राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, महराष्‍ट्र, गुजरात, उत्‍तर प्रदेश के कुछ ग्रामीण इलाकों में ही मौजूद रहे टिड्डी दलों ने अब दिल्‍ली की तरफ रुख कर लिया है वहीं 29 जून से पाकिस्तान करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की तैयारी में है,यहां पढ़ें आज दिन भर की बड़ी खबरों के बारे में-

Coronavirus News Updates: देश में 5 लाख से ऊपर पहुंची संक्रमितों की तादाद, मौत का आंकड़ा 16 हजार के करीब

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी आ रही है। कुल मामले बढ़कर 5 लाख से ऊपर पहुंच गए हैं। देश में अब तक इस घातक संक्रमण से 5,08,953 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात है कि 2,95,880 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में अभी 1,97,387 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। ये वायरस अभी तक 15685 जानें ले चुका है। पढ़ें अपडेट्स-

कोरोना पर बोले PM मोदी- लॉकडाउन और सरकार के कई कदमों से भारत बेहतर स्थिति में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रेवरेंड डॉ. जोसेफ मार थोमा मेट्रोपॉलिटन की 90वीं जयंती समारोह में उद्घाटन भाषण दिया। भारत और विदेश से मार थोमा चर्च के कई अनुयायी कार्यक्रम में भाग लेते हैं। इस मौके पर पीएम ने कहा, 'मैं उन्हें अपनी बधाई देता हूं और मैं उनके लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। पढ़ें पूरी खबर- 

दिल्‍ली में कोरोना के बाद अब टिड्डों का संकट, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना वायरस संक्रमण से पहले ही बेहाल दिल्‍ली में अब एक और मुसीबत ने दस्‍तक दे डाली है। अब तक राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, महराष्‍ट्र, गुजरात, उत्‍तर प्रदेश के कुछ ग्रामीण इलाकों में ही मौजूद रहे टिड्डी दलों ने अब देश की राजधानी दिल्‍ली की तरफ रुख कर लिया है, जिसे देखते हुए सरकार ने एडवाइजरी जारी की है। पढ़ें पूरी खबर-

29 जून से करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने की तैयारी में पाकिस्तान

पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा के लिए तीर्थयात्रा जल्द ही फिर से शुरू होगी क्योंकि पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की है कि वे इस महीने के अंत से पहले कॉरिडोर को फिर से खोलने की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि 29 जून को करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोल दिया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर-

टी20 विश्व कप 2020 के आयोजन का केवल ICC को है भरोसा! 'वेट एंड वॉच' की नीति से BCCI नाखुश 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की गुरुवार को हुई बैठक में एक बार फिर टालमटोली देखी गई चाहे मुद्दा चेयरमैन शशांक मनोहर के उत्तराधिकारी चुनने का हो या इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप का। आईसीसी की इस रुको और इंतजार करो की नीति से बीसीसीआई ज्यादा प्रभावित नहीं है। पढ़ें पूरी खबर-

सुशांत सिंह राजपूत के खास दोस्त ने किया खुलासा, अंकिता लोखंडे का रो-रोकर है बुरा हाल

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के लगभग दो हफ्ते बाद उनके सबसे खास दोस्त संदीप सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। संदीप सिंह ने बताया है कि सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे का रो-रोकर बुरा हाल था। पढ़ें पूरी खबर-

'सैनिक' की देशवासियों से भावुक अपील- चीनी ऐप डिलीट करो, उनके सामानों का बहिष्कार करो

जब से सीमा पर भारत का चीन के साथ तनाव बढ़ा है, तभी से देश में चीन के सामानों के खिलाफ भी माहौल बना है, चीनी समानों के बहिष्कार की आवाजें बुलंद हुई हैं। 15 जून को लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हो गए। पढ़ें पूरी खबर-
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।