नई दिल्ली: हाथरस केस में शुक्रवार को भी कई टर्न आए। टीएमसी के सांसदों को गांव का दौरा नहीं करने दिया गया तो दिल्ली के वाल्मीकि मंदिर में प्रियंका गांधी ने पूजा अर्चना की और सबसे एक साथ यूपी सरकार के खिलाफ साथ चलने की अपील की। इसके साथ ही दुनिया का सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी भी कोरोना से बच नहीं सके। इसके अलावा सुशांत सिंह केस में कुछ और सनसनीखेज जानकारियां सामने आईं। यहां पढ़ें देश-दुनिया की प्रमुख खबरों के साथ खेल एवं मनोरंजन जगत के आज (शुक्रवार, 2 अक्टूबर ) के प्रमुख समाचार:-
हाथरस कांड पर विपक्ष योगी सरकार पर हमलावर, दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के हाथरस मैं दलित युवती के साथ कथित तौर पर हुए गैंगरेप और उसके बाद हुई पीड़िता की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हाथरस जाने की कोशिश की थी लेकिन उन्हें एक्सप्रेस वे पर ही रोक दिया गया। शुक्रवार को टीएमस का एक प्रतिनिधिमंडल गांव जाकर पीड़ित परिवार से मिलना चाहता था लेकिन पुलिस ने उन्हें हाथरस सीमा पर रोक दिया। पढ़ें पूरी खबर
Hathras Case: माताओं- बहनों के साथ अपराध करने वालों का होगा समूल नाश, योगी आदित्यनाथ का ऐलान
हाथरस कांड की एसआईटी जांच जारी है जिसे सात दिन में रिपोर्ट सौंपनी है। इस मामले में जिस तरह से यूपी पुलिस और हाथरस जिला प्रशासन का रुख नजर आ रहा है उसकी वजह से हर कोई आक्रोशित है। एसआईटी जांच की नाम पर मीडियाकर्मियों को पीड़िता के गांव में प्रवेश की इजाजत नहीं है तो पीड़ित परिवार ने हाथरस के डीएम पर संगीन आरोप लगाए हैं। इन सबके बीच यूपी के सीएम योगा आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया है कि गुनहगार बख्शे नहीं जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
Hathras केस में बड़ा ट्विस्ट, DM ने कहा- गलत बॉडी को जलाया गया है, असली बॉडी है सुरक्षित
हाथरस कथित गैंगरेप मामले पर एक तरफ पूरे देश में आक्रोश है वहीं दूसरी तरफ इस केस में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। स्थानीय शासन प्रशासन को लेकर लगातार इस तरह के अडेट्स आ रहे हैं जिससे उनपर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। पहले दलित लड़की के साथ गैंगरेप और फिर जबरन उसके शव को आधी रात में जलाया जाना इस तरह की चीजों पर पहले से ही देश की जनता विरोध कर रही है और अब पीड़ित परिवार को डीएम की तरफ से धमकाए जाने की भी खबर सामने आ रही है। पढ़ें पूरी खबर
Bollywood Drugs Probe: NCB का बड़ा खुलासा- दीपिका, सारा और श्रद्धा के बयानों में समानता
बॉलीवुड ड्रग नेक्सस की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। एनसीबी ने कहा है कि दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर व सारा अली खान के द्वारा पूछताछ के दौरान जो बयान दिए गए थे उनमें काफी समानताएं थीं जो यह साबित करते हैं कि वे अपने वकीलों के द्वारा तैयार किए गए जवाब दे रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
SSR Case: सुशांत के कुक नीरज से Times Now की एक्सक्लूसिव बातचीत, ड्रग्स से लेकर डिप्रेशन जैसी चीजों पर की बात
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में सीबीआई जांच एक बार फिर से तेज हो गई है। सुशांत सिंह के कुक नीरज से सीबीआई ने फिलहाल पूछताछ की है। नीरज के खिलाफ काफी इल्जाम लगाए जा चुके हैं। उनके बारे में कहा जा रहा है कि वे घटना के बाद से फरार हैं और जांच प्रक्रिया से खुद को दूर रख रहे हैं। लेकिन हाल ही में वे सीबीआई से संपर्क कर अपना बयान दर्ज करवाया है जिसके बाद से एक बार फिर से ये चर्चा में है। पढ़ें पूरी खबर
Donald Trump: कोरोना की चपेट में आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी
निजी सहायक के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा उनकी पत्नी मेलानिा ट्रंप भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद ट्वीट कर बताया कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव निकला है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, 'आज मेरी पत्नी मेलानिया और मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। हम तुरंत क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया शुरू करेंगे। हम इस बीमारी पर एक साथ विजय प्राप्त करेंगे। पढ़ें पूरी खबर
मुंबई के खिलाफ हार के बाद बैकफुट पर पंजाब, राहुल बोले कुंबले से चर्चा के बाद करेंगे रणनीतिक बदलाव
आईपीएल 2020 में गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियन्स के बीच खेले गए मुकाबले में बाजी मुंबई के हाथ लगी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब को कोई मौका नहीं दिया और 48 रन के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया। किंग्स इलेवन की टीम की ये चार मैचों में तीसरी हार थी। हालांकि इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन वह अंत में अंक तालिका में दिखाई नहीं पड़ रहा है। पढ़ें पूरी खबर
PM नरेंद्र मोदी के लिए Karan Johar का मैसेज, बताया 75वें स्वतंत्रता दिवस के लिए बॉलीवुड का प्लान
गांधी जयंती के मौके पर करण जौहर ने खुलासा किया कि फिल्म बिरादरी की आजादी के 75 साल पूरे होने के जश्न की खास योजना है। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री वीरता, मूल्यों और भारत की संस्कृति के बारे में प्रेरक फिल्में ’बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए करण जौहर ने एक ट्वीट में लिखा, 'माननीय पीएम @narendramodi जी ... हम भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने महान राष्ट्र की कहानियों को सुनाने को लेकर विनम्र और सम्मानित मससूस कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर